रसोई गैस की मैन्यूअल बुकिंग पर लगा प्रतिबंध
मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करा ई-केवाईसी करायें उपभोक्ता मैन्युल वुकिंग के साथ घरेलु को व्यवसायीक उपयोग पर मैन्युल वुकिंग के साथ घरेलु को व्यवसायीक उपयोग पर
मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करा ई-केवाईसी करायें उपभोक्ता इस्लामपुर, निज संवाददाता। केन्द्र सरकार ने रसोई गैस सिलेंडर की मैन्यूअल बुकिंग पर प्रतिबंध लगा दिया। साथ ही घरेलू गैस का उपयोग व्यवसायिक रूप में करने पर कानूनी कार्रवाई करने की भी चेतावनी दी गयी है। इस्लामपुर के प्रमोद गैस एजेंसी ने इस संबंध में उपभोक्ताओं को मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करा ई-केवाईसी कराने की सलाह दी है। संचालक मुकेश कुमार सिन्हा ने बताया कि केन्द्र सरकार ने एचपीसीएल, बीपीसीएल व आईओसी कंपनियों के सिलेंडर की मैन्युअल बुकिंग पर रोक लगा दिया है। उपभोक्ताओं को यह सुविधा दी गयी है कि रजिस्टर्ड नंबर से मिस कॉल कर भी सिलेंडर के लिए नंबर लगा सकते हैं। ई-केवाईसी कराने पर नंबर लगाने के साथ ही कई अन्य सुविधाएं भी मिलेंगी। व्यवसाय में घरेलू गैस का उपयोग करने व रिफिल करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।