Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफGautam Kumar Selected for Bihar Under-19 Cricket Team A Result of Hard Work

नालंदा के गौतम का बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ चयन

नालंदा के गौतम का बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ चयन नालंदा के गौतम का बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ चयन नालंदा के गौतम का बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ चयन नालंदा के गौतम का बिहार अंडर-19...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 29 Sep 2024 10:00 PM
share Share

नालंदा के गौतम का बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम में हुआ चयन लोगों ने कहा-कड़ी मेहनत का नतीजा एकंगरसराय के मोसिमगंज में खुशी की लहर फोटो : गोतम कुमार। एकंगरसराय, निज संवाददाता। जिले के एकंगरसराय प्रखंड के मोसिमगंज-एकंगरडीह गांव के निवासी गौतम कुमार को बिहार राज्य अंडर-19 क्रिकेट एसोसिएशन में चयनित होने का गौरव प्राप्त हुआ है। इस महत्वपूर्ण उपलब्धि की खबर मिलते ही पूरे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। गांववासियों ने गौतम का फूल-मालाओं से स्वागत किया और उन्हें अपनी शुभकामनाएं दीं। गौतम के चयन ने न सिर्फ उनके परिवार, बल्कि पूरे गांव को गौरवांवित किया है। ग्रामीणों ने इसे गांव और क्षेत्र की बड़ी उपलब्धि मानी है और गौतम के प्रति अपना समर्थन और सम्मान व्यक्त किया। गांव के बुजुर्गों से लेकर युवाओं तक सभी ने उनकी कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की। कड़ी मेहनत और प्रोत्साहन से मिला मुकाम: गौतकुमार अब बिहार अंडर-19 क्रिकेट टीम का हिस्सा है। उसने बताया कि उसने इस मुकाम को पाने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की। उसने क्रिकेट के प्रति अपने जुनून और अपने खेल को निखारने के प्रयासों का जिक्र करते हुए कहा कि इस उपलब्धि के पीछे मेरी कठिन मेहनत और मेरे माता-पिता का अटूट समर्थन है। उन्होंने हर कदम पर मुझे प्रोत्साहित किया और मेरी हिम्मत बढ़ाई। गौतम ने बताया कि उन्होंने खेल में सफलता पाने के लिए अनगिनत घंटे अभ्यास में लगाए। वह कहता है कि क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जिसमें न सिर्फ शारीरिक बल्कि मानसिक मजबूती भी जरूरी होती है। इस खेल में अपने आप को लगातार बेहतर बनाने की चुनौती रहती है। मेरी यह सफलता सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि मेरे परिवार और गांव की भी है। परिवार और कोच का अहम योगदान: गौतम की इस सफलता में उनके माता-पिता का भी बड़ा हाथ है। उन्होंने अपने बेटे के सपनों को पूरा करने में कोई कसर नहीं छोड़ी। गौतम ने अपने माता-पिता के समर्थन को याद करते हुए कहा कि मेरे माता-पिता ने मुझे हमेशा प्रोत्साहित किया। उन्होंने मुझे खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए हरसंभव समर्थन दिया। इसके साथ ही, गौतम ने अपने कोच और नालंदा जिला क्रिकेट एसोसिएशन के सदस्यों के योगदान को भी सराहा। उन्होंने बताया कि जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार, सचिव गोपाल सिंह, संयुक्त सचिव संजीव कुमार, कोषाध्यक्ष मानिरंज कुमार, उपाध्यक्ष अजय सिंह, पूर्व सचिव जावेद इक़बाल, और कोच दीपक कुमार ने उन्हें हर कदम पर मार्गदर्शन दिया। देश के लिए खेलना है सपना: गौतम कुमार ने अपनी भविष्य की योजनाओं के बारे में बात करते हुए कहा कि वह सिर्फ बिहार की अंडर-19 टीम तक सीमित नहीं रहना चाहते, बल्कि उनका सपना है कि वह भारतीय क्रिकेट टीम का हिस्सा बनें और देश के लिए खेलें। वह कहता है-मेरा सपना है कि मैं देश के लिए क्रिकेट में अपना योगदान दूं। यह मेरा अंतिम लक्ष्य है और इसके लिए मैं दिन-रात मेहनत करूंगा। गौतम ने बताया कि यह सिर्फ शुरुआत है और आगे की यात्रा में उसे और भी चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा। लेकिन, वह आत्मविश्वास से भरा है। उसके पास अपने खेल में और निखार लाने की पूरी क्षमता है। वह मानता है कि इस सफर में उसकी मेहनत और उनके कोच और टीम के साथियों का सहयोग उनके लिए अहम होगा। नालंदा जिला क्रिकेट एसोसिएशन का सराहनीय योगदान: गौतम की सफलता में नालंदा जिला क्रिकेट एसोसिएशन का भी महत्वपूर्ण योगदान रहा है। एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने गौतम को इस मुकाम तक पहुंचाने में भरपूर समर्थन दिया। अध्यक्ष शैलेन्द्र कुमार ने बताया कि गौतम जैसे होनहार खिलाड़ी नालंदा जिले के गौरव हैं और उनकी इस सफलता पर सभी को गर्व है। सचिव गोपाल सिंह ने कहा-गौतम ने अपने खेल में जबरदस्त सुधार किया है और हमें पूरी उम्मीद है कि वह आगे भी बेहतरीन प्रदर्शन करेगा। संयुक्त सचिव संजीव कुमार और कोषाध्यक्ष मानिरंज कुमार ने भी गौतम की सफलता पर बधाई देते हुए कहा कि उनका चयन अन्य युवा खिलाड़ियों के लिए प्रेरणा स्रोत बनेगा। गांव के लोगों में उत्साह: गौतम के चयन की खबर से गांव में उत्साह का माहौल है। दर्जनों ग्रामीणों ने इस मौके पर गौतम का सम्मान किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। गांव के बुजुर्गों ने गौतम के समर्पण की तारीफ की और उन्हें गांव का गौरव बताया। एकंगरडीह के लोग इस उपलब्धि को एक ऐतिहासिक क्षण मान रहे हैं। गांव के युवा क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी इस मौके पर अपनी प्रेरणा ली और गौतम को अपनी प्रेरणा मानकर आगे बढ़ने का संकल्प लिया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें