Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsFree Surgeries for Poor Heart Cancer Kidney Treatments at Medanta Hospital

सुविधा : गरीब लोगों की ह्रदय, कैंसर समेत 4 बीमारियों का मेदांता में होगा मुफ्त ऑपरेशन

सुविधा : गरीब लोगों की ह्रदय, कैंसर समेत 4 बीमारियों का मेदांता में होगा मुफ्त ऑपरेशनसुविधा : गरीब लोगों की ह्रदय, कैंसर समेत 4 बीमारियों का मेदांता में होगा मुफ्त ऑपरेशनसुविधा : गरीब लोगों की ह्रदय,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 14 Oct 2024 09:49 PM
share Share
Follow Us on

सुविधा : गरीब लोगों की ह्रदय, कैंसर समेत 4 बीमारियों का मेदांता में होगा मुफ्त ऑपरेशन सदर अस्पताल में 16 को लगेगा शिविर, मेदांता के दक्ष चिकित्सक रोगियों की करेंगे जांच ढाई लाख सलाना आय से कम वाले लोगों का होगा मुफ्त इलाज बिहारशरीफ, एक संवाददाता। गरीब लोगों के असाध्य रोगों का अब मेदांता जैसे महंगे अस्पतालों में भी मुफ्त ऑपरेशन होगा। ढाई लाख सलाना से कम आय वाले लोग यहां ह्रदय, कैंसर, किडनी व मूत्र रोगों का यहां पूरा इलाज व ऑपरेशन करा सकेंगे। इलाज और ऑपरेशन की जानकारी देने के लिए सदर अस्पताल और पटना के जय प्रभा मेदांता सुपर स्पेशलिटी अस्पताल के प्रतिनिधि और चिकित्सक सदर अस्पताल में 16 अक्टूबर को नि:शुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाएगा। शिविर में सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक लोगों की जांच व इलाज की जाएगी। शिविर में हृदय रोग, कैंसर रोग, किडनी एवं मूत्र रोग समेत अन्य स्वास्थ्य समस्याओं की इलाज की जाएगी। साथ ही वजन, रक्तचाप, मधुमेह, ईसीजी, ईक्को व अन्य जांच की जाएगी। इस अस्पताल के डॉक्टर अपने-अपने क्षेत्र से संबंधित मरीजों की जांच और इलाज नि:शुल्क करेंगे। सीएस डॉ. जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि समय-समय पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाता है। ताकि जरूरी स्वास्थ्य सेवाएं लोगों तक पहुंच सके। लोग शिविर में आकर उचित सलाह व इलाज करा सकें। उन्होंने लोगों से शिविर में आकर जांच करा इसका लाभ लेने की अपील की है। शिविर की तैयारी को लेकर सोमवार को स्वास्थ्यकर्मियों के साथ सीएस ने बैठक की। मेदांता के वरीय प्रबंधक सुशांत शेखर ने बताया कि बुधवार को दो बजे से अस्पताल सभागार में सिविल सर्जन, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी, डीपीएम, चिकित्सक, हेल्थ मैनेजर को हृदय रोग, कैंसर रोग, किडनी रोग के उपचार और बचाव का प्रशिक्षण दिया जाएगा। शिविर में ऐसे गरीब परिवार जिनकी वार्षिक आय ढाई लाख से कम हो। हृदय रोग, न्यूरो, किडनी रोग एवं कैंसर से संबंधित मरीजों को ऑपरेशन व इलाज मुफ्त में किया जाएगा। मौके पर मो. रियाज, अभिताज कुमार व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें