तीज व गणेश पूजा के अवसर पर बाजारों में बढ़ी रौनक
तीज व गणेश पूजा के अवसर पर बाजारों में बढ़ी रौनकतीज व गणेश पूजा के अवसर पर बाजारों में बढ़ी रौनकतीज व गणेश पूजा के अवसर पर बाजारों में बढ़ी रौनकतीज व गणेश पूजा के अवसर पर बाजारों में बढ़ी रौनकतीज व गणेश...
तीज व गणेश पूजा के अवसर पर बाजारों में बढ़ी रौनक कपड़ा और फल की दुकानों में उमड़ रही भीड़ पावापुरी, निज संवाददाता। तीज और गणेश पूजा को लेकर बाजारों में रौनक काफी बढ़ गयी है। इससे कारोबारियों में खासा उत्साह है। इन त्योहारों के आते ही बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ने लगी है। खासकर कपड़ा और फल की दुकानों पर भीड़ उमड़ रही है। तीज को लेकर महिलाओं में नए परिधानों को खरीदने को लेकर विशेष उत्साह है। रंग बिरंगी साड़ियां, लहंगे और पारंपरिक परिधान की खरीदारी जोरों पर है। मनोज गुप्ता, मुनेश्वर अग्रवाल व अन्य दुकानदारों का कहना है कि इस साल लोगों की पसंद में परंपरागत कपड़ों के साथ साथ आधुनिक डिजाइनों का भी मिश्रण देखा जा रहा है। कई दुकानों पर छूट और ऑफर्स ने खरीदारों को आकर्षित किया है। फल और मिठाइयों की बढ़ी मांग : तीज और गणेश पूजा के लिए बाजारों में फलों की खरीदारी भी काफी बढ़ गई है। पूजा के लिए आवश्यक फलों की मांग बढ़ने से फलों की कीमतों में भी उछाल आया ह। खासकर केला, नारियल, सेब और अनार की खरीदारी अधिक हो रही है। इसके अलावा मिठाइयों की दुकानों पर भी लोग जमकर खरीदारी कर रहे हैं। वहां भी काफी भीड़ जुट रही है। क्योंकि गणेश पूजा में लड्डू और मोदक का विशेष महत्व होता है। सजावट के सामान की बढ़ी मांग : सजावट का सामान फूल, मालाएं, पूजा की थाली, गणेश प्रतिमाएं, रंगोली के लिए रंग समेत अन्य सामान भी खूब बिक रहे हैं। बाजारों में अलग अलग तरह की गणेश प्रतिमाएं और सजावटी सामान दुकानों की शोभा बढ़ा रहे हैं। दुकानदारों का कहना है कि इस बार लोगों का जोश देखते ही बनता है। लोग बड़ी संख्या में बाजारों का रुख कर रहे हैं और त्योहारों की तैयारियों में जुटे हैं। इन त्योहारों ने बाजारों की रौनक बढ़ा दी है। व्यापारियों को भी अच्छा कारोबार होने की उम्मीद दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।