Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsFarmer Dies in Train Accident Near Dhibrapar Village on Fatuha-Islampur Rail Line

हिलसा में ट्रेन की चपेट में आकर किसान की मौत

फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड पर ढिबरापर गांव के पास हुआ हादसा हिलसा में ट्रेन की चपेट में आकर किसान की मौत हिलसा में ट्रेन की चपेट में आकर किसान की मौत

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 2 Sep 2024 09:56 PM
share Share
Follow Us on

फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड पर ढिबरापर गांव के पास हुआ हादसा फोटो हिलसा04-हिलसा के ढिबरापर गांव में सोमवार को हादसे के बाद रोते-बिलखते परिजन। हिलसा, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र के फतुहा-इस्लामपुर रेलखंड पर ढिबरापर गांव के पास सोमवार को ट्रेन की चपेट में आकर किसान की मौत हो गयी। मृतक ढिबरापर गांव के 45 वर्षीय विद्यानंद उर्फ जागो यादव हैं। हादसे के बाद गांव में कोहराम मच गया। परिजन बिलख-बिलख कर रो रहे हैं। परिजनों ने बताया कि वे धान का खेत देखने के लिए मनन खंधा गये थे। वहां से लौटने के दौरान ढिबरापर रेलवे क्रॉसिंग पार कर रहे थे। तभी मगध एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आ गये। इससे मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। स्थानीय लोगों ने परिजनों को घटना की सूचना दी। ग्रामीणों की माने तो झाड़ी की वजह से उन्हें ट्रेन दिखायी नहीं दी। परिजन शव को घर ले आये हैं। पुलिस को सूचना दी गयी है। वे खेती कर अपने परिवार का भरण-पोषण कर रहे थे। अपने पीछे वे पत्नी और पांच संतान को छोड़कर गये हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें