Fake Teachers Uncovered 36 Individuals Illegally Assigned Exam and Election Duties in Bihar बिना नौकरी परीक्षा व चुनाव ड्यूटी मामला : जांच रिपोर्ट से हुआ खुलासा, पर 36 फर्जी शिक्षकों पर 8 माह बाद भी कार्रवाई नहीं, Biharsharif Hindi News - Hindustan
Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsFake Teachers Uncovered 36 Individuals Illegally Assigned Exam and Election Duties in Bihar

बिना नौकरी परीक्षा व चुनाव ड्यूटी मामला : जांच रिपोर्ट से हुआ खुलासा, पर 36 फर्जी शिक्षकों पर 8 माह बाद भी कार्रवाई नहीं

बिना नौकरी परीक्षा व चुनाव ड्यूटी मामला : जांच रिपोर्ट से हुआ खुलासा, पर 36 फर्जी शिक्षकों पर 8 माह बाद भी कार्रवाई नहींबिना नौकरी परीक्षा व चुनाव ड्यूटी मामला : जांच रिपोर्ट से हुआ खुलासा, पर 36...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 15 May 2025 11:19 PM
share Share
Follow Us on
बिना नौकरी परीक्षा व चुनाव ड्यूटी मामला : जांच रिपोर्ट से हुआ खुलासा, पर 36 फर्जी शिक्षकों पर 8 माह बाद भी कार्रवाई नहीं

बिना नौकरी परीक्षा व चुनाव ड्यूटी मामला : जांच रिपोर्ट से हुआ खुलासा, पर 36 फर्जी शिक्षकों पर 8 माह बाद भी कार्रवाई नहीं जांच टीम ने कहा-36 ऐसे शिक्षक हुए चिह्नित, जो कभी नहीं थे पदस्थापित और कर रहे थे परीक्षा व चुनाव ड्यूटी संबंधित स्कूलों के 15 एचएम ने कहा-बिना सत्यापन के यू-डायस में फर्जी शिक्षकों के अंकित किये गये थे नाम बिहारशरीफ, कार्यालय संवाददाता। वर्ष 2022 से 2024 तक बिना नौकरी परीक्षा व चुनाव ड्यूटी मामला जिला शिक्षा विभाग में छाया रहा। कइयों की नींद हराम होती रही। तब मामले की बारीकी जांच करायी गयी। जांच रिपोर्ट से खुलासा हुआ कि इस्लामपुर में 36 ऐसे लोग चुनाव व परीक्षा ड्यूटी कर रहे थे, जो शिक्षा विभाग क्या किसी भी सरकारी ओहदे पर तैनात नहीं थे।

लेकिन, 23 सितंबर 2024 को जांच रिपोर्ट आने के आठ माह बाद भी न किसी के विरुद्ध कार्रवाई की गयी और न ही यह जानने का प्रयास किया गया कि आखिरकार वे 36 लोग कौन थे। हद तो यह कि जिन स्कूलों के नाम पर फर्जी शिक्षकों से ड्यूटी ली जाती रही, वहां के एचएम ने लिखित दिया कि अमूक नाम का कोई व्यक्ति उनके यहां कभी भी किसी पद पर तैनात नहीं रहा है। उन लोगों ने यह भी बताया कि बिना सत्यापन के यू-डायस में फर्जी शिक्षकों के नाम अंकित किये गये थे। यह यक्ष प्रश्न अब भी लोगों के मन में कौंध रहा है कि यी-डायस में फर्जी नाम अंकित करने वाला कौन है। इस बड़े रैकेट का उद्देश्य क्या था। इस्लामपुर तो बस एक नमूना : शिक्षा विभाग के आधिकारिक सूत्र बताते हैं कि इस्लामपुर में हुई जांच के बाद 36 फर्जी शिक्षकों के नाम का भंडाफोड़ होना तो मात्र एक नमूना है। अगर पूरे जिले में इस तरह की जांच करायी जाये, तो बड़े रैकेट का खुलासा हो सकेगा। और, इसमें सैकड़ों फर्जी शिक्षकों के नाम सामने आ सकते हैं। इतना ही नहीं, इस रैकेट के संचालन में बड़े ओहदेदारों से लेकर सफेदपोशों की संलिप्तता निश्चय ही उजागर होगी। जांच रिपोर्ट में क्या: रिपोर्ट में कहा गया है कि वित्तीय वर्ष 2021-22 व 2022-23 के यू-डायस के आंकड़े खंगाले गये। इस क्रम में स्पष्ट हुआ कि एचएम द्वारा दिये गये आंकड़े में इन 36 शिक्षकों के नाम नहीं थे। लेकिन, वर्ष 2022-23 के यू-डायस की प्रिंट कॉपी जब जिले द्वारा एचएम को उपलब्ध करायी गयी, तो 36 फर्जी नाम शामिल थे। इससे यह प्रतीत होता है कि वर्ष 2021-22 के यू-डायस में आंकड़े की इंट्री के दौरान गड़बड़ी की गयी है। मकसद क्या : विभागीय सूत्र बताते हैं कि शिक्षा माफिया द्वारा अपने चहेतों अथवा ‘चांदी की खनक वाले लोगों से शिक्षक के नाम पर चुनाव व परीक्षा ड्यूटी ली जाती है। इसके बाद सामूहिक तबादले के दौरान उनका भी ट्रांसफर करके किसी स्कूल में भेज दिया जाता है। इस तरह, वे भी शिक्षकों के समूह में शामिल हो जाते हैं और वेतन पाने लगते हैं। जांच पर उठाये सवाल : इस्लामपुर विधायक राकेश रौशन ने बताया कि जांच रिपोर्ट में यह स्पष्ट नहीं किया गया है कि वर्ष 2021-22 में जिन लोगों के नाम यू-डायस में फर्जी तरीके से शामिल किये गये, उन्होंने चुनाव व परीक्षा ड्यूटी की या नहीं। यह भी स्पष्ट नहीं किया गया है कि फर्जीवाड़े में कौन-कौन लोग शामिल हैं। आखिर, यू-डायस में उनके नाम किसने जोड़े। इन्हें बताया गया फर्जी शिक्षक : 1. उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय, मदारगंज (कोचरा) : 02 : मनीष कुमार, शिवशंकर चौधरी 2. मध्य विद्यालय हरवंशबिगहा : 01 : शम्भु पांडेय 3. मध्य विद्यालय तेतरिया : 04 : अनीता कुमारी, ज्योति कुमारी, वीणा कुमारी, विनिता कुमारी 4. उत्क्रमित मध्य विद्यालय सिढ़ारी : 01 : राजेश कुमार 5. उत्क्रमित मध्य विद्यालय मैदी-कला : 03 : उदय कुमार, निरंजन कुमार, विनय कुमार 6. उमवि वरदाहा : 02 : अशोक कुमार, सुलेखा कुमारी 7. प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर : 02 : मोनी कुमारी, कुमारी रुणी सिन्हा 8. प्राथमिक विद्यालय काजीबिगहा : 02 : उमेश प्रसाद सिंह, सुप्रिया कुमारी 9. मध्य विद्यालय चौरमा : 03 : अनंता कुमारी, सोनल कुमारी, तरुण सीस 10. उमवि पनहर-खरजमा : 04 : केएम नाजनीन, प्रमिला कुमारी, मुकेश कुमार, इन्दु 11. उमवि गवसपुर : 02 : रजनी कुमारी, सुनीता कुमारी 12. उमवि मोजफरा : 04 : आरती कुमारी, जूली ज्योति सिन्हा, सारिका कुमारी, विनय कुमार 13. उमवि बड़ाय : 03 : अनीता कुमारी, रीता कुमारी, प्रतिमा कुमारी 14. उमवि भागवतपुर : 02 : कुमारी निरमा, पिंकी कुमारी 15. उमवि मोहनचक : 02 : ममता कुमारी, सुनीता कुमारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।