Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsExpelled for Love Affair Schoolgirl Commits Suicide in Barbigha

प्रेम प्रसंग में विद्यालय से निष्कासित छात्रा ने की आत्महत्या

प्रेम प्रसंग में निष्कासित छात्रा ने बरबीघा स्थित अपने घर में आत्महत्या कर ली। शेखपुरा के सरकारी आवासीय विद्यालय में पढ़ाई कर रही थी। प्रधानाध्यापक द्वारा चेतावनी और निष्कासन के बाद छात्रा घर लौटी।...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 22 Aug 2024 08:59 PM
share Share
Follow Us on

प्रेम प्रसंग में विद्यालय से निष्कासित छात्रा ने की आत्महत्या बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरबीघा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में मंगलवार को एक नाबालिक किशोरी ने अपने आवास में आत्महत्या कर ली। मिली जानकारी के अनुसार छात्रा शेखपुरा स्थित एक सरकारी आवासीय विद्यालय में रहकर पढ़ाई कर रही थी, जहां एक युवक से प्रेम संबंध होने के मामले में प्रधानाध्यापक द्वारा पहले चेतवानी दी गई थी। दूसरी बार पकड़े जाने पर उसे विद्यालय से निष्कासित कर दिया गया। इसके बाद छात्रा बरबीघा स्थित अपने घर आ गई। स्थानीय लोगों द्वारा बताया गया कि विद्यालय से निष्कासित किए जाने के बाद छात्रा की मां द्वारा डांट फटकार की गयी थी। इससे नाराज होकर छात्रा ने यह कदम उठाया। बरबीघा थाने की पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें