Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफExcessive Urea Use Threatens Soil Fertility Farmers Urged to Switch to Organic Fertilizers

यूरिया के अधिक उपयोग से धरती की उर्वरकता हो रही कम

यूरिया के अधिक उपयोग से धरती की उर्वरकता हो रही कमयूरिया के अधिक उपयोग से धरती की उर्वरकता हो रही कमयूरिया के अधिक उपयोग से धरती की उर्वरकता हो रही कमयूरिया के अधिक उपयोग से धरती की उर्वरकता हो रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 19 Sep 2024 04:40 PM
share Share

यूरिया के अधिक उपयोग से धरती की उर्वरकता हो रही कम किसान नहीं चेते तो धरती हो जाएगी बंजर हरनौत, निज संवाददाता। प्रखंड के कल्याणबिगहा देवी स्थान परिसर में हरनौत मगध फार्मर प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के चेयरमैन चन्द्र उदय कुमार ने किसानों के साथ बैठक की। इसमें उन्होंने कहा कि यूरिया का अंधाधुन उपयोग किसान कर रहे हैं। इससे धरती की उर्वरकता कम होती जा रही है। किसान नहीं चेते तो धरती बंजर हो जाएगी। इसके लिए हमें रासायनिक की जगह जैव खाद का उपयोग करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में हर तरह के खाद तरल रूप में बन रही है। इसके प्रचार प्रसार में कंपनी के प्रबंध निर्देशक राजीव कुमार सिंह अपने सहयोगियों के साथ किसान चौपाल लगाकर लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने किसानों को बताया कि दानेदार यूरिया का हम खेतों में प्रयोग करते हैं। उसका महज 25 फीसदी ही पौधे अवशोषित करते हैं। शेष यूरिया वायुमंडल में आ जाता है। इससे वायुमंडल के साथ मिट्टी भी खराब होती जा रही है। तरल रूप में यूरिया के प्रयोग से शत फीसदी लाभ पौधों को मिलेगा। उन्होंने कहा कि हरनौत प्रखंड सभागार में 25 सितंबर को किसानों को वार्षिक सम्मेलन होने जा रहा है। इसमें आप सभी आमंत्रित हैं। वहां आकर आधुनिक कृषि प्रणाली को सीखें। अपनु अनुभवों को अन्य किसानों के साथ साझा करें। मौके पर गौतम कुमार, शिशुपाल सिंह यादव, मुन्ना सिंह, जयेश कुमार, सुभाष कुमार, शक्ति कुमार, रंजन कुमार, सनोज कुमार, झल्लू सिंह, इंद्रजीत कुमार व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख