चंडी में पंसस व मुखिया की आपात बैठक
चंडी में पंसस व मुखिया की आपात बैठकचंडी में पंसस व मुखिया की आपात बैठकचंडी में पंसस व मुखिया की आपात बैठकचंडी में पंसस व मुखिया की आपात बैठकचंडी में पंसस व मुखिया की आपात बैठकचंडी में पंसस व मुखिया की...
चंडी में पंसस व मुखिया की आपात बैठक जीपीडीपी पोर्टल पर योजना लोड करने पर हुई चर्चा चंडी, एक संवाददाता। प्रखंड कार्यालय में बुधवार को पंचायत समिति सदस्यों व मुखिया के साथ आपात बैठक की गयी। बैठक में जीपीडीपी पोर्टल पर योजनाओं को लोड करने को लेकर विशेष चर्चा की गयी। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख पिंकी देवी ने की। बीडीओ राजदेव रजक भी बैठक में मौजूद थे। बीडीओ ने कहा कि पोर्टल पर लोड नहीं करने से योजना लैप्स कर जाएगी। यहां बैठक नहीं होने के कारण पूरे जिले का मामला अटका पड़ा है। गंगौरा पंचायत के मुखिया अनिरुद्ध कुमार नेक हा कि पंचायतों में लगायी गयी अधिकतर सोलर लाइट खराब हो गयी है। मुखिया अजय सिन्हा, वीरु, अशोक विश्वकर्मा ने कहा कि पंचम वित्त की राशी पड़ी है। इसके लिए जिला से दिशा-निर्देश मांगा जाए। उप प्रमुख दयाशंकर कुमार ने कहा कि पंसस की बैठक में अधिकारी अपने बदले किसी कर्मी को नहीं भेजेंगे। उन्हें खुद उपस्थित होकर विभाग से संबंधित सवालों के उत्तर देने होंगे। बैठक में सिर्फ जनप्रतिनिधि बैठेंगे। उनके प्रतिनिधि बैठक में शामिल नहीं होंगे। बैठक में सीओ मो. नोमान, मनीष कुमार, प्रभुनाथ मांझी, निशांत, निशा कुमारी, अनिल कुमार, गौतम कुमार, सोनू कुमार आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।