Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsElectricity Theft Crackdown in Noorsarai Seven Arrested Fined Over 2 Lakh

बिजली चोरी में 7 पर एफआईआर, 2.33 लाख किया जुर्माना

बिजली विभाग की टीम ने नूरसराय बाजार समेत अन्य जगहों पर छापेमारी कर सात लोगों को बिजली चोरी करते पकड़ा। उनपर एफआईआर दर्ज कर दो लाख 33 हजार 108 रुपए का जुर्माना लगाया गया।

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 31 Aug 2024 11:06 PM
share Share
Follow Us on

नूरसराय, निज प्रतिनिधि। बिजली विभाग की टीम ने चोरी में नूरसराय बाजार समेत अन्य जगहों पर छापेमारी की। इसमें सात लोगों को चोरी करते पकड़ा। उनपर एफआईआर की गयी। उनपर दो लाख 33 हजार 108 रुपए जुर्माना किया गया। कनीय विद्युत अभियंता मो. असगर अली ने बताया कि नूरसराय के हिलसा रोड निवासी अनिल रविदास पर 26 हजार 674, भोला रविदास पर 21 हजार 667, मेयार डीपीएस स्कूल के सामने रूदल चौधरी पर 31 हजार 492, यमुनापुर डीह निवासी भूषण पासवान पर 23 हजार 599, प्रमोद पासवान पर 24 हजार 595, बालवृंद पासवान पर 65 हजार 199 और नूरसराय दयानगर आइसक्रीम फैक्ट्री के पास बितन रविदास पर सात हजार 985 रुपऐ जुर्माना किया गया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें