ईसीआरकेयू ने किया नामांकन, सडिमका के रेलकर्मी हुए शामिल
ईसीआरकेयू ने किया नामांकन, सडिमका के रेलकर्मी हुए शामिलईसीआरकेयू ने किया नामांकन, सडिमका के रेलकर्मी हुए शामिलईसीआरकेयू ने किया नामांकन, सडिमका के रेलकर्मी हुए शामिलईसीआरकेयू ने किया नामांकन, सडिमका...
ईसीआरकेयू ने किया नामांकन, सडिमका के रेलकर्मी हुए शामिल फोटो : हाजीपुर रेल : हाजीपुर में ईसीआरकेयू के नामांकन अभियान में शामिल हरनौत रेल कारखाना के रेलकर्मी। हरनौत, निज संवाददाता। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) द्वारा हाजीपुर महाप्रबंधक कार्यालय में मान्यता प्राप्त के लिए चार से छह दिसम्बर को होने वाले चुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन दाखिल किया गया। इसमें हरनौत रेल कारखाना से सैकड़ों रेलकर्मी उनके समर्थन में शामिल हुए। वहां जनसभा में ऑल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि केन्द्रीय कर्मचारियों को पेंशन की गारंटी के लिए लागू होने जा रहे यूपीएस की सभी कमियां दूर कराई जाएंगी। कर्मचारियों के योगदान की राशि को लाभांश सहित वापस दिलाने का वादा उन्होंने किया। हरनौत रेल कारखाना से ईसीआरकेयू के शाखा सचिव पूर्णानंद मिश्रा के नेतृत्व में डेढ़ सौ कर्मचारी वहां पहुंचे थे। हाजीपुर जाने वालों में हरनौत रेल कारखाना से यूनियन के पदाधिकारी बच्चा लाल प्रसाद, रंजीत कुमार, प्रमोद कुमार, राकेश रंजन, गिरजा प्रसाद, विपीन कुमार, मनोज मिश्र, विपीन प्रसाद, अखिलेश कुमार, वासुकी नाथ उपाध्याय, पवन कुमार, मंजय कुमार, विनय कुमार, सतीश, शंकर, महेंद्र चौधरी, विनेश राय, दिवाकर कुशवाहा, हरिभजन, राजा गुप्ता, संजीव मौर्य, सच्चिदानंद मंडल, नितेश, अमित, अखिलेश चौधरी, रमेश राम, चंदन कुमार, बबलू, राजू, भानु प्रभाकर, प्रभात, प्रकाश रंजन, जमाल, चंदन व अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।