ईसीआरकेयू का होना है चुनाव, नामांकन में शामिल होंगे सडिमका के कर्मी
हरनौत में ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) की मान्यता के लिए चार से छह दिसंबर तक गुप्त मतदान होगा। नामांकन के लिए हरनौत सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाने के रेलवेकर्मी 22 अक्टूबर को हाजीपुर...
हरनौत, निज संवाददाता। ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर्मचारी यूनियन (ईसीआरकेयू) की मान्यता के लिए चार, पांच और छह दिसंबर को गुप्तमतदान होना है। इसमें नामांकन के लिए हरनौत सवारी डिब्बा मरम्मत कारखाना के रेलवेकर्मी 22 अक्टूबर हाजीपुर मुख्यालय जाएंगे। इसमें ईसीआरकेयू के सैकड़ों समर्थक शामिल होंगे। यूनियन के शाखा सचिव पूर्णानन्द मिश्र ने रविवार को बताया कि हरनौत कारखाना से लोग हाजीपुर जाएंगे। वहां यूनियन के महामंत्री एसएनपी श्रीवास्तव के नेतृत्व में होने वाले नामांकन प्रक्रिया में भाग लेंगे। शाखा अध्यक्ष महेश कुमार महतो ने बताया कि इस बार रेफरेंडम में ईसीआरकेयू को 80 फीसदी वोट देकर यहां के कर्मचारी विजयी बनाएंगे। कार्यकारी अध्यक्ष बच्चा लाल प्रसाद व डिटीजीएम मंजय कुमार ने कहा कि कारखाना में प्रत्येक समस्या का समाधान केवल ईसीआरकेयू ही करता है। इसलिए सभी कर्मचारी ईसीआरकेयू को ही वोट करेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।