Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफE-Shiksha Portal Updated Student Data Entry Possible Without Aadhar

ई-शिक्षा पोर्टल सॉफ्टवेयर में हुआ बदलाव, बिना आधार के भी छात्रों की होगी डाटा इंट्री

ई-शिक्षा पोर्टल सॉफ्टवेयर में हुआ बदलाव, बिना आधार के भी छात्रों की होगी डाटा इंट्रीई-शिक्षा पोर्टल सॉफ्टवेयर में हुआ बदलाव, बिना आधार के भी छात्रों की होगी डाटा इंट्रीई-शिक्षा पोर्टल सॉफ्टवेयर में...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 25 Aug 2024 09:44 PM
share Share

ई-शिक्षा पोर्टल सॉफ्टवेयर में हुआ बदलाव, बिना आधार के भी छात्रों की होगी डाटा इंट्री छात्रों को आधार कार्ड, जन्म प्रमाण-पत्र बनाने में लग रहा है अधिक समय शिक्षा विभाग निदेशालय ने लिया निर्णय, योजना के लाभ से वंचित नहीं होगे बच्चे डीईओ ने 3 दिनों में सभी बच्चों की डाटा इंट्री कराने का दिया आदेश जिले में 30 फीसदी छात्रों की नहीं हुई डाटा इंट्री, कई छात्रों का नहीं मिल रहा आधार पहली से 12वीं कक्षा तक 5.95 लाख विद्यार्थी नामांकित 38 सरकारी हाई स्कूलों में आधार सेंटर स्थापित, बाद में की जाएगी आधार इंट्री फोटो : डीईओ : डीईओ ऑफिस। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। सरकारी व निजी स्कूलों में नामांकित शत प्रतिशत छात्रों का ई-शिक्षाकोष पोर्टल पर डाटा इंट्री की धीमी गति व आधार कार्ड और जन्म प्रमाण-पत्र बनाने में अधिक समय लगने की वजह से शिक्षा विभाग ने ई-शिक्षाकोष सॉफ्टवेयर में बदलाव किया है। बिना आधार के भी छात्रों की डाटा इंट्री हो सकेगी। लेकिन, छात्रों को हरहाल में आधार कार्ड बनाने होंगे। इस बाद में ई-शिक्षाकोष में इंट्री करायी जाएगी। बिना जन्म प्रमाण पत्र के आधार कार्ड बनाने में और अधिक परेशानी झेलनी पड़ रही है। शिक्षा विभाग ने छात्र हीत में यह निर्णय लिया है। लेकिन, अभिभावकों को भी चाहिए कि अपने बच्चों को यथाशीघ्र आधार कार्ड बनवा लें। ताकि, छात्रों को जन कल्याणकारी योजनाओं से वंचित न होना पड़े। डीईओ राजकुमार ने प्रधानाध्यापकों को छात्रों का डाटा ई-शिक्षाकोष में तीन दिन में शत फीसदी इंट्री कराने का आदेश दिया है। अभिभावकों से छात्रों का स्कूलों के आधार सेंटरों में जाकर आधार कार्ड बनवाने की अपील की है। रिपोर्ट के अनुसार जिले के स्कूलों में सत्र 2023-24 के अनुसार पहली से 12वीं कक्षाओं तक पांच लाख 95 हजार विद्यार्थी नामांकित हैं। इनमें से 30 फीसदी छात्रों का ई-शिक्षाकोष पर डाटा इंट्री करायी जानी शेष है। इन स्कूलों में बनवा सकते हैं आधार कार्ड : प्रखंड - स्कूल अस्थावां : महम्मदपुर व बेनार बेन : गुरूशरणपुर बिहारशरीफ : बड़ी पहाड़ी व राणाबिगहा बिंद : बिंद व अमरावती स्कूल चंडी : चंडी व सुमका एकंगरसराय : तेल्हाड़ा व औंगारी गिरियक : प्रोजेक्ट गिरियक व चोरसुआ हरनौत : कल्याणबिगहा व हरनौत हिलसा : चिकसौरा व बिष्णुपुर इसलामपुर : खुदागंज व कोरावां करायपसुराय : करायपसुराय व मकरौता कतरीसराय : बादी व गोर्वधन बिगहा नगरनौसा : नगरनौसा व भोभी नूरसराय : नूरसराय व नीरपुर परबलपुर : परवलपुर व जयशिव बिगहा रहुई : पतासंग व प्रोजेक्ट खिरौना राजगीर : आरडीएच स्कूल व बेलदार बिगहा सरमेरा : सरमेरा व गोपालबाद सिलाव : नानंद थरथरी : अस्ता व भतहर बोले अधिकारी : ई-शिक्षाकोष पोर्टल में बिना आधार कार्ड के भी छात्रों की डाटा इंट्री हो सकेगी। लेकिन, छात्रों को आधार कार्ड बनवाना आवश्यक है। ताकि, ई-शिक्षाकोष पर बाद में इंट्री करायी जा सके। प्रधानाध्यापकों को शत फीसदी छात्रों का डाटा इंट्री कराने का आदेश दिया गया है। मो. शाहनवाज, डीपीओ समग्र शिक्षा

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें