बरबीघा के पूजा पंडालों का डीएम व एसपी ने लिया जायजा
बरबीघा के पूजा पंडालों का डीएम व एसपी ने लिया जायजा बरबीघा के पूजा पंडालों का डीएम व एसपी ने लिया जायजा
बरबीघा के पूजा पंडालों का डीएम व एसपी ने लिया जायजा लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में दशहरा मेला मनाने की अपील बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। नवरात्र के प्रथम दिन डीएम आसिफ अहसन ने बरबीघा नगर क्षेत्र के दुर्गा पूजा पंडालों का निरीक्षण किया। उनके साथ एसपी बलिराम कुमार चौधरी सहित कई पदाधिकारी थे। इस दौरान उन्होंने पूजा पंडालों के आयोजकों से बातचीत कर स्थिति का अवलोकन किया। पूजा समिति के लोगों ने पूजा के दौरान होने वाली परेशानियों से अधिकारियों को अवगत कराया। बिजली विभाग की शिकायत मिलने पर डीएम काफी नाराज हुए। आयोजकों ने विभाग के अधिकारियों द्वारा फोन नहीं उठाने की शिकायत की। इधर, बड़ी ठाकुरबाड़ी के पास जलजमाव को लेकर किसान कृष्ण कुमार कक्कू द्वारा आवेदन दिया गया। इसपर डीएम ने जल्द कार्रवाई का आश्वासन दिया। प्रतिमा विसर्जन स्थान गांधी सरोवर का भी निरीक्षण किया और सरोवर में बैरिकेडिंग लगाने का आदेश कार्यपालक पदाधिकारी संदीप कुमार को दिया। एसपी ने सभी पूजा पंडालो में सीसीटीवी कैमरे लगाने का निर्देश समिति के लोगों को दिया है। डीएम ने कहा कि अफवाहों पर ध्यान नहीं दें एवं किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को देने की बात कही है। मौके पर डीडीसी संजय कुमार, एसडीओ राहुल कुमार सिन्हा, अंचलाधिकारी गौरव कुमार, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, थाना अध्यक्ष वैभव कुमार, मिशन थाना प्रभारी विवेक चौधरी आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।