Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsDistrict-Level Weightlifting Trials 6 Players Selected in Barbigha

भारोत्तोलन : जिला स्तरीय ट्रायल में 6 खिलाड़ियों का चयन

भारोत्तोलन : जिला स्तरीय ट्रायल में 6 खिलाड़ियों का चयन भारोत्तोलन : जिला स्तरीय ट्रायल में 6 खिलाड़ियों का चयन

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 26 Aug 2024 10:36 PM
share Share
Follow Us on

भारोत्तोलन : जिला स्तरीय ट्रायल में 6 खिलाड़ियों का चयन फोटो बरबीघा02 - बरबीघा में हुए भारोत्तोलन गेम के ट्रायल में भाग लेते खिलाड़ी। बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन की ओर से सोमवार को बरबीघा के डिवाइन लाइट पब्लिक स्कूल में भारोत्तोलन का जिला स्तरीय ट्रायल लिया गया। इसमें कई छात्र-छात्राओ ने हिस्सा लिया। जिला वेटलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव कुमार ने बताया कि ट्रायल के आधार पर राज्य स्तरीय कैम्प एवं प्रतियोगिता के लिए खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। उन्होंने बताया कि वेटलिफ्टिंग के ओलम्पिक गेम में भारत का प्रदर्शन काफी अच्छा रहा है। यह खेल संभावनाओं से भरा है और ऐसे में इसका छोटे-छोटे गाँवों-कस्बों में प्रसार आवश्यक है। ट्रायल में हरिशरण, हिमांशु, अंकित, रणवीर, आलोक, अरमान का चयन किया गया। विद्यालय के निदेशक रोहित प्रसाद सिंह एवं प्राचार्य सुधांशु कुमार ने इस आयोजन के लिए जिला एसोसिएशन के प्रति आभार व्यक्त किया। मौके पर पवन कुमार, स्पर्श कुमार, उदेश कुमार, सुमन कुमार, वीरेंद्र कुमार, कौशल कुमार व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें