गौढ़ापर की महिला समेत दो लोग डायरिया की चपेट में
गौढ़ापर की महिला समेत दो लोग डायरिया की चपेट मेंगौढ़ापर की महिला समेत दो लोग डायरिया की चपेट मेंगौढ़ापर की महिला समेत दो लोग डायरिया की चपेट मेंगौढ़ापर की महिला समेत दो लोग डायरिया की चपेट मेंगौढ़ापर की...
गौढ़ापर की महिला समेत दो लोग डायरिया की चपेट में फोटो : चंडी हॉस्पिटल : चंडी रेफरल अस्पताल में मंगलवार को इलाज के लिए भर्ती गोढ़ापर के रोगी। चंडी, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में डायरिया का प्रकोप अपना पांव फैलाना शुरू कर दिया है। नगर पंचायत चंडी के गोखुलपुर के बाद अब जलालपुर और गौढ़ापर में डायरिया ने पांव पसार दिया है। एक युवक समेत दो रोगियों का चंडी रेफरल अस्पताल में भर्ती किया गया है। कुंदन पासवान का पुत्र शिवम कुमार अपनी मां के साथ नानी घर जलालपुर आया था। मंगलवार की सुबह उसे अचानक दस्त व उल्टी होने लगा। वहीं गौढ़ापर निवासी राजेन्द्र मांझी की पत्नी छोहड़वा देवी मंगलवार की सुबह लगभग तीन बजे से लगातार दस्त कर रही थी। उसे तत्काल अस्पताल में भर्ती किया गया। प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. परमेश्वर प्रसाद ने कहा कि दोनों गांव में ब्लीचिंग पावडर का छिड़काव करवाया गया है। लोगों को दवाएं भी दी गयी है। उन्होंने लोगों से साफ सफाई पर ध्यान देने की अपील की है। शौच से आने के बाद या भोजन करने से पहले दोनों हाथों को साबुन या हैंड वाश से अच्छी तरह से धोने की सलाह दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।