पेंदी गांव जाने वाली सड़क जर्जर, गड्ढों की भरमार
पेंदी गांव जाने वाली सड़क जर्जर, गड्ढों की भरमारपेंदी गांव जाने वाली सड़क जर्जर, गड्ढों की भरमारपेंदी गांव जाने वाली सड़क जर्जर, गड्ढों की भरमारपेंदी गांव जाने वाली सड़क जर्जर, गड्ढों की भरमारपेंदी गांव...

पेंदी गांव जाने वाली सड़क जर्जर, गड्ढों की भरमार 5 साल पहले बनायी गयी थी सड़क, मरम्मत नहीं हाने से हुई खराब ग्रामीणों ने मरम्मत करवाने की लगायी गुहार फोटो : पेंदी रोड : सरमेरा प्रखंड के पेंदी गांव जाने वाली जर्जर सड़क। सरमेरा, निज संवाददाता। प्रखंड के सुदूरवर्ती टाल क्षेत्र के पेंदी गांव तक प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से पांच साल पहले तीन किलोमीटर सड़क बनायी गयी थी। यह काफी जर्जर हो चुकी है। इसमें गड्ढों की भरमार है। इसकी मरम्मत नहीं होने से यह काफी खराब हो चुकी है। ग्रामीणों ने सांसद, विधायक व डीएम से इस सड़क की मरम्मत करवाने की गुहार लगायी है।
इसी सड़क से एक हजार की आबादी एनएच 33 सरमेरा प्रखंड मुख्यालय बाजार आती जाती है। निर्माण के बाद से सड़क का रखरखाव पांच सालों तक ठेकेदार को करना था, पर मरम्मत नहीं करायी गयी। इस गांव में अति पिछड़ा, धानुक जाति, महादलित, पासवान व ढाढ़ी समाज के लोग रहते हैं। ग्रामीण प्रेम प्रकाश, वार्ड सदस्य पड़ी लाल पासवान, शिशुपाल कुमार, सुरेंद्र पासवान, चंद्रमौली राम, विजय राम व अन्य ने बताया कि सड़क निर्माण में मानकों की अनदेखी व धांधली के कारण आज सड़क की यह हाल है। सड़क खराब रहने के चलते इस समय उसपर वाहनों, मोटरसाइकिल व टेंपों को चलाने में काफी खतरा हुआ है। इसमें अक्सर टोटो पलटते रहते हैं। दर्जनों लोग चोटिल हो चुके हैं। ग्रामीणों ने एमपी कौशलेंद्र कुमार, विधायक डॉ. जितेंद्र कुमार, डीएम शशांक शुभंकर व अन्य प्रतिनिधियों से इस सड़क की अविलंब मरम्मत करवाने की मांग की है। ताकि लोग गांवों तक आसानी से आ जा सकें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।