Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsCyber Fraud Gang Arrested for Instant Loan Scam in Katrisarai

साइबर ठगी गिरोह के तीन लोग गिरफ्तार

कतरीसराय में साइबर ठगी गिरोह का पर्दाफाश हुआ है, जो धानी इंस्टैंट पर्सनल लोन के नाम पर सस्ते ब्याज दर पर लोन देने का विज्ञापन कर ठगी कर रहा था। पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीन लोगों को रंगे हाथ पकड़ा,...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 31 Dec 2024 08:20 PM
share Share
Follow Us on

कतरीसराय, निज संवाददाता। थाना क्षेत्र के साइबर ठगी गिरोह द्वारा धानी इंस्टैंट पर्सनल लोन के नाम पर सस्ते ब्याज दर पर लोन देने सहित अन्य विज्ञापन देकर साइबर ठगी करने वाले गिरोह की सूचना पुलिस को मिली थी। इसके बाद एसपी के निर्देश पर डीएसपी सुनील कुमार सिंह ने टीम गठित की। पुलिस ने छापेमारी के दौरान तीन लोगों को साइबर ठगी के सामान के साथ रंगे हाथ पकड़ा। हालांकि, पांच अन्य लोग भागने में सफल रहे। पकड़े गये लोगों में नवादा के हिसुआ थाना क्षेत्र के करमचक गांव निवासी सुनील कुमार का पुत्र पिंटू कुमार, करतीसराय का सुजीत राउत का पुत्र विक्रांत कुमार व अर्जुन विश्वकर्मा का पुत्र सोनू कुमार शामिल हैं। वहीं भागने वाल साइबर ठगों में कविजैस्वी का पुत्र चुनित कुमार, सुजीत राउत का पुत्र पंकज कुमार, रंधीर राउत का पुत्र सोनू कुमार, रौशन कुमार व पप्पू कुमार शामिल हैं, जो सभी कतरीसराय के रहने वाले हैं। बरामद मोबाइल से धानी इंस्टैंट पर्सनल लोन से संबंधित विज्ञापन के साक्ष्य पाये गये हैं। उनके पास से दो लैपटॉप, 14 मोबाइल, छह एटीएम, पासबुक, चेकबुक, पांच सिमकार्ड, छह चेकबुक, चार कॉपियां, जिनमें ग्राहकों के नाम एवं मोबाइल नम्बर अंकित कई नोटबुक तथा नकद एक लाख 20 हजार रुपया बरामद किया गया है। इस ऑपरेशन में कतरीसराय थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी, सुनील कुमार सिंह, आदित्य कुमार, मनीष कुमार, रूदल पासवान, प्रसेनजीत चौधरी, संजय दास और सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें