Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsCHO Injured in Scooter-Truck Collision at Noor Sarai Referred to Hospital

ट्रक के धक्के से स्कूटी सवार सीएचओ जख्मी

ट्रक के धक्के से स्कूटी सवार सीएचओ जख्मीट्रक के धक्के से स्कूटी सवार सीएचओ जख्मीट्रक के धक्के से स्कूटी सवार सीएचओ जख्मी

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफTue, 13 Aug 2024 10:01 PM
share Share
Follow Us on

रहुई प्रखंड में है तैनात, जा रहीं थी ड्यूटी करने फोटो: नूरसराय 01-नूरसराय में मंगलवार को जख्मी सीएचओ को एंबुलेंस पर चढ़ाते लोग। नूरसराय, निज प्रतिनिधि। थाना क्षेत्र का चौहान मोड़ सड़क हादसों की दृष्टि से खतरनाक हो गया है। मंगलवार को भी इसी जगह पर ट्रक के धक्के से स्कूटी सवार सीएचओ जख्मी हो गयी। जख्मी चंडी थाना क्षेत्र के भगवानपुर गांव निवासी बबलू कुमार की पत्नी बेबी देवी को बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल रेफर किया गया है। महिला रहुई प्रखंड में तैनात है और ड्यूटी करने जा रही थी। परिजनों ने बताया कि रहुई प्रखंड में सीएचओ के पद पर तैनात है। रोज स्कूटी से ड्यूटी पर आती-जाती है। मंगलवार को भी ड्यूटी जा रही थी। इसी दौरान ट्रक उनकी स्कूटी में धक्का मारते हुए फरार हो गया। महिला का दाहिना हाथ गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। स्थानीय लोगों ने बताया कि बुधवार को ही ट्रैक्टर के धक्के से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी थी। दो गंभीर रूप से जख्मी हो गये थे। इस मोड़ पर एक गोलंबर की जरूरत है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें