नालंदा महिला कॉलेज में मनी सर सैयद जयंती
नालंदा महिला कॉलेज में मनी सर सैयद जयंती नालंदा महिला कॉलेज में मनी सर सैयद जयंती
नालंदा महिला कॉलेज में मनी सर सैयद जयंती बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंदा महिला कॉलेज में सर सैयद अहमद खन की जयंती मनी। उर्दू विभाग की अध्यक्ष डॉ. आसिया परवीन ने कहा कि सर सयद जी ने तालीम (शिक्षा) को नई शक्ल और उर्दू नसर को नई सूरत दी। आधुनिक शिक्षा को तरक्की का मूल मंत्र बताया। मुसलमान को अंग्रेजी और वैज्ञानिकक शिक्षा से जोड़ने के लिए साइंटिफिक सोसायटी की स्थापना की। 1870 में तहजीब उल अखलाक पत्रिका जारी की। अलीगढ़ में मोहम्मडन ओरिएंटल कॉलेज की बुनियाद डाली जो आज पूरी दुनिया में अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी के नाम से प्रसिद्ध है। मौके पर सालेहा खातून, शमा फातिमा, सानिया, मुस्कान परवीन, आतिया, डॉ. वर्षा रानी, डॉ. इफ्फत शाहीन, डॉ. सिंधु, डॉ. मोहम्मद इकराम, डॉ. रामधनी पाल, डॉ. नागमणि कुमार व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।