कॅरियर पॉइंट बिहारशरीफ के दो सफल छात्र बनेंगे डॉक्टर: शोभा रंजन
कॅरियर पॉइंट बिहारशरीफ के दो सफल छात्र बनेंगे डॉक्टर: शोभा रंजनकॅरियर पॉइंट बिहारशरीफ के दो सफल छात्र बनेंगे डॉक्टर: शोभा रंजनकॅरियर पॉइंट बिहारशरीफ के दो सफल छात्र बनेंगे डॉक्टर: शोभा रंजनकॅरियर...
कॅरियर पॉइंट बिहारशरीफ के दो सफल छात्र बनेंगे डॉक्टर: शोभा रंजन फोटो: कॅरियर पॉइंट : सोहसराय स्थित कैरियर पॉइंट बिहार शरीफ में एमबीबीएस के एडमिशन के बाद छात्रों को स्कॉलरशिप देती निर्देशिका शोभा रंजन व अन्य। बिहारशरीफ। शहर के सोहसराय किसान कॉलेज के पास स्थित कैरियर पॉइंट बिहार शरीफ में नीट परीक्षा में सफल अपने संस्थान के छात्रों को 25-25 हजार का चेक देकर सम्मानित किया। निर्देशिका शोभा रंजन ने बताया कि इस वर्ष नीट की परीक्षा में कैरियर पॉइंट बिहार शरीफ के अजीत कुमार एवं आयुष राज ने सफलता हासिल की थी। अजीत कुमार का एडमिशन एमबीबीएस के लिए मगध मेडिकल कॉलेज, गया एवं आयुष राज का एडमिशन मंगलोर के कस्तूरबा मेडिकल कॉलेज में हुआ है। दोनों छात्र के साथ उनके माता-पिता को भी सम्मानित किया गया। सम्मान कार्यक्रम के बाद छात्राओं ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर खुशियां मनायी। कैरियर पॉइंट बिहार शरीफ बच्चों के करियर में उड़ान देने को कृतसंकल्प है। देश के नामी व अनुभवी फैकल्टी की टीम उपलब्ध कराई गई है। सफल छात्र अजीत कुमार के पिता कामेश्वर साह एवं आयुष राज के पिता जितेंद्र कुमार सहित दोनों छात्रों की मां की खुशियां देखने लायक थी। ना चाहते हुए भी गर्व के इस पल में उनकी आंखें खुशियों से डबडबा गयी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।