Hindi NewsBihar NewsBiharsharif NewsCandle March in Barbigha Demands Cancellation of BPSC 70th PT Exam and Protests Against Police Brutality

बरबीघा में जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च

बरबीघा में जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च बरबीघा में जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 9 Jan 2025 08:51 PM
share Share
Follow Us on

बरबीघा में जन सुराज के कार्यकर्ताओं ने निकाला कैंडल मार्च बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग परीक्षार्थियों पर किये गये लाठीचार्ज का किया विरोध फोटो बरबीघा01 - बरबीघा में गुरुवार को कैंडल मार्च निकालते जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ता बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने तथा परीक्षार्थियों पर किये गये लाठीचार्ज के विरोध में जन सुराज पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बरबीघा में कैंडल मार्च निकाला गया। नगर के थाना चौक से झंडा चौक तक निकले गये कैंडल मार्च में सैकड़ों लोगों ने भाग लिया। कैप्टन मुकेश कुमार सिंह ने कहा कि बिहार सरकार निरंकुश हो चुकी है। निर्दोष छात्रों पर लाठियां चलायी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि प्रश्नपत्र लीक में शिक्षा माफिया और सरकार शामिल है। हमारे नेता प्रशांत किशोर छात्रों के समर्थन में अनशन पर हैं। छात्रों को न्याय दिलाकर रहेंगे। आने वाले दिनों में गांव-गांव जन सुराज के लोग आंदोलन को और तेज धार देंगे। मौके पर अभय शंकर मंगलम, धर्म उदय, गुंजन व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें