भाजपा कार्यकर्ताओं को मिला सोशल मीडिया का प्रशिक्षण
भाजपा कार्यकर्ताओं को मिला सोशल मीडिया का प्रशिक्षणभाजपा कार्यकर्ताओं को मिला सोशल मीडिया का प्रशिक्षणभाजपा कार्यकर्ताओं को मिला सोशल मीडिया का प्रशिक्षणभाजपा कार्यकर्ताओं को मिला सोशल मीडिया का...

भाजपा कार्यकर्ताओं को मिला सोशल मीडिया का प्रशिक्षण योजनाओं को जन-जन तक ले जाएँगे भाजपा कार्यकर्ता: राजेश फोटो: बीजेपी आईटी: बिहारशरीफ के राणा बिगहा में भाजपा कार्यालय में जिला अध्यक्ष राजेश कुमार व अन्य। बिहारशरीफ, हमारे संवाददाता। शहर के राणा बिगहा स्थित भाजपा कार्यालय में शनिवार को जिला स्तरीय आईटी और सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं की बैठक हुई। जिलाध्यक्ष राजेश कुमार ने आईटी और सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं को सरकार की योजनाएँ और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को जनता तक पहुँचाने का निर्देश दिया। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर को भारतीय सेना और पीएम मोदी के नेतृत्व की मिसाल बताया। उन्होंने कहा कि पिछले 11 साल में सेना को आधुनिक बनाया गया है।
बैठक में बिहार प्रदेश आईटी प्रभारी दीपक मस्के कहा की सोशल मीडिया आज जनता से जुड़ने का सबसे ताकतवर जरिया है। इसे बेहतर ढंग से इस्तेमाल करना होगा। कहा भाजपा के काम और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के साथ-साथ विपक्ष के भ्रम को भी दूर करें। भाजपा के कार्यकर्ता एक परिवार की तरह काम करेंगे, ताकि जिले में पार्टी की छवि मजबूत हो। विपक्ष की भ्रामक बातों का जवाब तथ्यों से दें। इस दौरान जिला आईटी सेल के संयोजक शीतेश गुंजन ने सभी कार्यकर्ताओं को नए टूल्स और तकनीक सिखाई, जिससे वे घर-घर तक पहुंचकर जानकारी दे सकें। मौके पर रवि केशरी, हिमांशु गुप्ता, शैलेंद्र कुमार, राजेश्वर प्रसाद सिंह, डॉ आशुतोष कुमार, रवि राज, अमरेश कुमार, प्रज्ञा भारती, मुकेश कुमार, रंजय चंद्रवंशी, अभयानंद पांडेय, योगेन्द्र मंडल, विकास कुमार, सुशील कुमार, मनष्वी शर्मा आदि मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।