वाहन से कुचलकर बाइक मिस्त्री की मौत, सड़क जाम
पेज तीन लीड : वाहन से कुचलकर बाइक मिस्त्री की मौत, सड़क जाम वाहन से कुचलकर बाइक मिस्त्री की मौत, सड़क जाम वाहन से कुचलकर बाइक मिस्त्री की मौत, सड़क जाम
वाहन से कुचलकर बाइक मिस्त्री की मौत, सड़क जाम दो घंटे तक जाम रहा बिहारशरीफ-हरनौत मार्ग भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के बीएन पहाड़ी के पास हुआ हादसा फोटो: सड़क जाम-भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के बीएन पहाड़ी गांव के पास गुरुवार को एनएच 20 को जाम करते ग्रामीण। रहुई, निज संवाददाता। भागन बिगहा ओपी क्षेत्र के एनएच 20, बिहारशरीफ-हरनौत मार्ग पर बीएन पहाड़ी गांव के पास गुरुवार की सुबह अज्ञात वाहन से कुचलकर बाइक मिस्त्री की मौत हो गयी। मृतक बीएन पहाड़ी गांव निवासी नंदकिशोर रविदास का 27 वर्षीय पुत्र नीतीश कुमार है। हादसे के बाद नाराज ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दी। ग्रामीण मुआवजा देने व दोषी चालक को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे। करीब दो घंटे एनएच जाम रहने से गाड़ियों की लंबी कतार लग गयी। बाद में अधिकारियों ने लोगों को समझाकर जाम हटवाया। परिजनों ने बताया कि नीतीश एनएच के किनारे ही बाइक बनाने का काम करता था। सुबह में वह किसी काम के लिए सड़क पार कर रहा था। तभी कोई वाहन उसे कुचलता हुआ फरार हो गया। इससे मौके ही पर ही उसकी मौत हो गयी। सूचना मिलते ही सैकड़ों लोग सड़क पर उतर गये और मुआवजे की मांग करने लगे। सूचना पाकर ओपी प्रभारी शैलेश कुमार झा दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने लोगों को समझाने का प्रयास किया। लोग तुरंत मुआवजा दिये जाने की मांग कर रहे थे। लोग पुलिस की बात सुनने को तैयार नहीं थे। काफी देर बाद लोग जाम हटाने के लिए तैयार हुए। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। लिखित आवेदन मिलने पर एफआईआर दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी। वाहन व चालक की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है। अज्ञात वाहन के धक्के से आयुध निर्माणी के सिपाही की मौत राजगीर थाना क्षेत्र के आयुध निर्माणी गेट के पास हुआ हादसा राजगीर, कार्यालय संवाददाता। थाना क्षेत्र के राजगीर-गिरियक मार्ग में आयुध निर्माणी के पास गुरुवार को अज्ञात वाहन के धक्के से सिपाही की मौत हो गयी। मृतक की पहचान यूपी के सुल्तानपुर जिला निवासी 55 वर्षीय राजेन्द्र प्रसाद के रूप में की गयी है। वे आयुध निर्माणी में कार्यरत थे। लोगों ने बताया कि दोपहर के समय वे साइकिल पर सवार होकर कहीं जा रहे थे। तभी कोई वाहन उन्हें धक्का मारते हुए फरार हो गया। घटना की सूचना पाकर थानाध्यक्ष रमण कुमार मौके पर पहुंचे और उन्हें अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया। यहां चिकित्सक ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थानाध्यक्ष ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा गया है। आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।