जिले में पदस्थापित शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरी
बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। जिले में पदस्थापित शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरी जिले में पदस्थापित शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरी
बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। बिहार अराजपत्रित प्रारम्भिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष संजय कुमार सिन्हा, कार्यकारी सचिव शिशिर कुमार सिन्हा, कार्यालय प्रभारी बृजूलाल ने ब्यान जारी कर कहा है कि जिले में पदस्थापित नियमित शिक्षकों को भूतलक्षी प्रभाव से वेतन निर्धारण के लिए औपबंधिक मेधा सूची जारी कर दी गयी है। संगठन के नेताओें ने बताया कि औपबंधिक सूची प्रकाशन के बाद दावा-आपत्ति की मांग की जाएगी। इसके बाद दावा-आपत्ति का निराकरण के बाद अंतिम मेघा सूची प्रकाशित की जाएगी। शिक्षकों ने इस कार्य के लिए डीईओ को धन्यवाद दिया है। जिले में एक हजार 114 शिक्षकों को इसका लाभ मिलेगा। इससे प्रतिमाह तीन से पांच हजार वेतन में वृद्धि होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।