Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफBihar s Engineering Colleges Lack Designated MTech Faculty Positions

चंडी समेत सूबे के 5 कॉलेजों में एमटेक की पढ़ाई पर शिक्षक के पद सृजित ही नहीं

चंडी समेत सूबे के 5 कॉलेजों में एमटेक की पढ़ाई पर शिक्षक के पद सृजित ही नहींचंडी समेत सूबे के 5 कॉलेजों में एमटेक की पढ़ाई पर शिक्षक के पद सृजित ही नहींचंडी समेत सूबे के 5 कॉलेजों में एमटेक की पढ़ाई...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफFri, 9 Aug 2024 10:28 PM
share Share

चंडी समेत सूबे के 5 कॉलेजों में एमटेक की पढ़ाई पर शिक्षक के पद सृजित ही नहीं मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा, वैशाली व चंडी इंजीनियरिंग कॉलेज में हो रही एमटेक की पढ़ाई मुजफ्फरपुर में 10, तो दरभंगा व चंडी में 4 साल से हो रही एमटेक की पढ़ाई गया में दो साल तो वैशाली में नये सत्र से शुरू हुआ एमटेक का दो वर्षीय कोर्स फोटो : चंडी इंजीनियरिंग : नालंदा जिले के चंडी इंजीनियरिंग कॉलेज का भवन, जहां दो ब्राचों में हो रही है एमटेक की पढ़ाई। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता/अभिषेक कुमार। सूबे में 38 सरकारी इंजीनियरिंग कॉलेज चलाए जा रहे हैं। उनमें से चंडी समेत सूबे के पांच इंजीनियरिंग कॉलेजों में एमटेक की पढ़ाई करायी जा रही है। लेकिन, एमटेक की पढ़ाई कराने के लिए शिक्षकों के पद सृजित ही नहीं हैं। ऐसे में बीटेक के शिक्षक ही एमटेक के छात्रों की पढ़ाई करा रहे हैं। जबकि, मुजफ्फरपुर में 10, तो दरभंगा व चंडी में चार साल से एमटेक की पढ़ाई करायी जा रही है। इसी तरह, गया में दो साल तो वैशाली में नये सत्र से एमटेक का दो वर्षीय कोर्स शुरू किया गया है। राज्य के मुजफ्फरपुर, भागलपुर, दरभंगा, वैशाली व चंडी इंजीनियरिंग कॉलेजों में एमटेक की पढ़ाई करायी जा रही है। भागलपुर व दरभंगा में इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, गया और वैशाली में कम्प्यूटर साइंस व इलेक्ट्रिकल तो चंडी कॉलेज में इलेक्ट्रिकल पावर सिस्टम व कम्प्यूटर इंजीनिरिंग शाखाओं में एमटेक की पढ़ाई हो रही है। चंडी इंजीनियरिंग कॉलेज के प्राचार्य भगवान श्रीराम ने बताया कि एमटेक की दोनों शाखाओं में 30-30 सीटों पर नामांकन लेने की स्वीकृति प्राप्त है। जबकि, मुजफ्फरपुर व भागलपुर में भी 36-36 तो दरभंगा में 30 और वैशाली में एमटेक की 60 सीटों पर नामांकन लेने की स्वीकृति प्राप्त है। जिम्मेवार बोले: कैबिनेट की बैठक में बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एमटेक की पढ़ाई कराने के लिए शिक्षकों के पदों का शीघ्र सृजन किया जाएगा। ताकि, एमटेक पढ़ाने वाले शिक्षकों की कमी दूर की जा सके। वर्तमान में सूबे के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एमटेक के छात्रों को पढ़ाने के लिए एक भी पद सृजित नहीं है। हालांकि, इन कॉलेजों में बीटेक के तैनात अध्यापकों की लगनशीलता के कारण एमटेक के छात्रों को भी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जा रही है। सुमित कुमार सिंह, विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री, बिहार सरकार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें