उम्र सीमा 65 साल करने के लिए नर्सों ने सीएम को दिया ज्ञापन
बिहारशरीफ, निज संवाददाता। उम्र सीमा 65 साल करने के लिए नर्सों ने सीएम को दिया ज्ञापन उम्र सीमा 65 साल करने के लिए नर्सों ने सीएम को दिया ज्ञापन
बिहारशरीफ, निज संवाददाता। परिचारिका श्रेणी ए के दर्जनों कर्मियों ने राजगीर सर्किट हाउस में गुरुवार को सीएम नीतीश कुमार से मिलकर सेवा निवृति की उम्र सीमा बढ़ाकर डॉक्टरों की तरह 65 साल करने की मांग की। इस आशय का उन्हें ज्ञापन सौंपा। ट्रेंड नर्स एसोसिएशन ऑफ बिहार की जिलाध्यक्ष अंजु कुमारी व उपाध्यक्ष कुमकुम कुमारी ने कहा कि परिचारिका श्रेणी ए के पारामेडिकल कर्मियों की कार्यव्यवस्था में इमरजेंसी, ओटी एवं अन्य स्वास्थ्य सेवाओं में डॉक्टरों की तरह ही अहम योगदान रहता है। ऐसे में उनकी भी उम्र सीमा 65 साल होनी चाहिए। मौके पर कोषाध्यक्ष सीमा कुमारी, नीतु कुमारी, वर्षा रानी, अनुराधा कुमारी, बेबी कुमारी, रीता कुमारी, कुमारी चंद्रलता, सोनी कुमारी, श्वेता रानी, रीता कुमारी, सुष्मिता कुमारी, अनुपमा कुमारी व अन्य मौजूद थीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।