Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफBihar Engineering Colleges to Create Teaching Positions for MTech Courses Minister

सूबे के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एमटेक के लिए होगा शिक्षक पदों का सृजन : मंत्री

सूबे के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एमटेक के लिए होगा शिक्षक पदों का सृजन : मंत्रीसूबे के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एमटेक के लिए होगा शिक्षक पदों का सृजन : मंत्रीसूबे के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एमटेक के लिए...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफThu, 8 Aug 2024 10:14 PM
share Share

सूबे के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एमटेक के लिए होगा शिक्षक पदों का सृजन : मंत्री कैबिनेट में रखेंगे प्रस्ताव, अब तक एमटेक की पढ़ाई को नहीं है शिक्षक पद का सृजन चंडी में हो रहे इलेक्ट्रिकल पावर सिस्टम व कम्प्यूटर इंजीनिरिंग के एमटेक के कोर्स विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री ने चंडी इंजीनियरिंग कॉलेज का लिया जायजा करीब ढाई घंटे तक कॉलेज की सभी गतिविधियों से हुए अवगत छात्रों ने हॉस्टल के कॉमन रूम में टीवी लगाने व खेल मैदान सुसज्जित करने का किया अनुरोध मंत्री ने कॉलेज कैपस में वन विभाग से संपर्क पर कम से कम 500 पौधे लगाने का दिया आदेश फोटो : चंडी इंजीनियरिंग कॉलेज : चंडी इंजीनियरिंग कॉलेज में गुरुवार को विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार व अन्य। बिहारशरीफ/चंडी, हिन्दुस्तान संवाददाता। विज्ञान एवं प्रावैधिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह गुरुवार को नालंदा कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग चंडी का जायजा लिया। कहा कि कैबिनेट की बैठक में बिहार के इंजीनियरिंग कॉलेज में एमटेक की पढ़ाई कराने के लिए शिक्षकों के पदों का शीघ्र सृजन किया जाएगा। ताकि, इंजीनियरिंग कॉलेजों में एमटेक पढ़ाने वाले शिक्षकों की कमी दूर की जा सके। वर्तमान में सूबे के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एमटेक के छात्रोन को पढ़ाने के लिए एक भी पद सृजित नहीं है। फिलहाल, चंडी इंजीनियरिंग कॉलेज में इलेक्ट्रिकल पावर सिस्टम व कम्प्यूटर इंजीनिरिंग ब्रांच में एमटेक की पढ़ाई करायी जा रही है। लेकिन, एमटेक की पढ़ाई कराने के लिए शिक्षक तैनात नहीं हैं। बीटेक के शिक्षक ही एमटेक की पढ़ाई करा रहे हैं। मंत्री करीब डेढ़ बजे अचानक चंडी इंजीनियरिंग कॉलेज पहुंचे थे। ढाई घंटे रहे कॉलेज में : करीब ढाई घंटे तक कॉलेज की सभी गतिविधियों से अवगत हुए। कॉलेज प्रशासन से कॉलेज के लैब, वर्गकक्ष, हॉस्टल की सुविधा व छात्रों की पढ़ाई समेत अन्य गतिविधियों की बारे में जानकारी ली। छात्रों ने मंत्री से हॉस्टल के कॉमन रूम में टीवी लगाने व खेल मैदान सुसज्जित कराने का अनुरोध किया। मंत्री ने प्राचार्य भगवान श्रीराम को तत्काल हॉस्टल के कॉमन रूम में टीवी लगाने का आदेश दिया। साथ ही, खेल का मैदान को ठीक कराने को कहा। कैम्पस में बढ़ेगी हरियाली : मंत्री ने कॉलेज के प्राचार्य को कॉलेज कैपस में वन विभाग से संपर्क पर कम से कम 500 पौधे लगाने आदेश दिया। ताकि, कॉलेज कैंपस हरा-भरा दिख सके और पर्यावरण भी संरक्षित हो सके। अव्यवस्था पर बरसे : मंत्री ने कॉलेज के वर्गकक्ष, लैब, हॉस्टल, कॉमन रूम, वर्कशॉप का बारीकी से निरीक्षण किया। इस दौरान खरीदे गये नये टेबुल, कुर्सी, अलमीरा, बेंच अव्यवस्थित देख भड़क गए। किसी कमरा में टेबल तो किसी में कुर्सी अव्यवस्थित तरीके से रखी मिली। मंत्री ने दो टूक कहा-सरकार के पैसा को क्यों बर्बाद कर रहे है। मंत्री ने कॉमन रूम में जरूरत के हिसाब से कुर्सी लगवाने को कहा। कम कुर्सी रहने से कई लोग कुर्सी पर तो कई लोगों को जमीन पर बैठने की विवशता बन सकती है। पांच सितंबर को फिर से कॉलेज आकर व्यवस्था का जायजा लूंगा। छात्रों ने रखी मांग : एरोनॉटिकल ब्रांच के छात्र अंकुश कुमार, प्रणव राज व अन्य ने मंत्री से गुहार लगायी कि लैब नहीं रहने की वजह से पढ़ाई में काफी परेशानी झेलनी पड़ रही है। साथ ही, सिलेबस नहीं बना होने के कारण पढ़ाई में और परेशानी हो रही है। कई छात्रों ने कहा कि खेल मैदान में लंबी लंबी घास उग चुका है। नाला का पानी भी खेल मैदान में ही गिरता है। बरसात के मौसम में खेल मैदान खेलने लायक नहीं रहता है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें