बरबीघा थाना अध्यक्ष सस्पेंड, कार्य में लापरवाही का आरोप
बरबीघा थाना अध्यक्ष सस्पेंड, कार्य में लापरवाही का आरोप बरबीघा थाना अध्यक्ष सस्पेंड, कार्य में लापरवाही का आरोप

बरबीघा थाना अध्यक्ष सस्पेंड, कार्य में लापरवाही का आरोप बरबीघा, हिन्दुस्तान संवाददाता। बरबीघा थाना अध्यक्ष वैभव कुमार को डीआईजी राकेश कुमार ने सस्पेंड कर दिया । वैभव कुमार पर कार्य में अनियमितता बरतने का आरोप है। बता दें कि कुछ दिन पहले बरबीघा में एक वीडियो वायरल हुआ था। वायरल वीडियो में शहर के एसबीआई बैंक की एटीएम से दो युवकों को साइबर अपराध के मामले में हिरासत में लिया जाता है और दोनों को बरबीघा थाना के एक अलग कमरे में रखा जाता है। युवकों से पैसे लेनदेन की बात होती है और सुबह में दोनों को छोड़ दिया जाता है। इसकी शिकायत मिलने पर डीआईजी राकेश कुमार ने थाना अध्यक्ष को सस्पेंड कर दिया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।