हुतात्मा स्मृति दिवस पर बजरंग दल के प्रतिनिधि 17 को करेंगे रक्तदान
हुतात्मा स्मृति दिवस पर बजरंग दल के प्रतिनिधि 17 को करेंगे रक्तदान हुतात्मा स्मृति दिवस पर बजरंग दल के प्रतिनिधि 17 को करेंगे रक्तदानहुतात्मा स्मृति दिवस पर बजरंग दल के प्रतिनिधि 17 को करेंगे...
हुतात्मा स्मृति दिवस पर बजरंग दल के प्रतिनिधि 17 को करेंगे रक्तदान धनेश्वर घाट में विश्व हिन्दू परिषद की बैठक में लिया निर्णय बिहारशरीफ, निज संवाददाता। विश्व हिन्दू परिषद और बजरंग दल के प्रतिनिधि व सदस्य 17 नवंबर को सामुहिक रक्तदान करेंगे। परिषद के जिला मंत्री अमरेंद्र कुमार सिन्हा व बजरंग दल के कुंदन कुमार ने मंगलवार को इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसे लेकर धनेश्वर घाट में सोमवार को परिषद की बैठक की गयी। श्री सिन्हा ने कहा कि 30 अक्टूबर से दो नवंबर तक हुतात्मा दिवस मनाया जाना था। यह दिवस दो अक्टूबर को श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या आंदोलन में शहीद हुए कारसेवकों की याद में मनाया जाता है। इस बार दिवाली व छठ पर्व के कारण इसे 17 नवंबर को मनाने का निर्णय लिया गया है। सदर अस्पताल में लोग स्वेच्छा से रक्तदान करेंगे। बैठक में धीरज कुमार, गौरव कुमार, अभिषेक कुमार, अरुण सैनी, राजेश लाल, शिवम कुमार, त्रिलोकी कुमार व अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।