हिलसा में एक्सिस बैंक का हुआ शुभारंभ
हिलसा में एक्सिस बैंक का हुआ शुभारंभहिलसा में एक्सिस बैंक का हुआ शुभारंभहिलसा में एक्सिस बैंक का हुआ शुभारंभ
हिलसा में एक्सिस बैंक का हुआ शुभारंभ फोटो : 30हिलसा03 : हिलसा में सोमवार को एक्सिस बैंक की शाखा का उद्घाटन करते कलस्टर हेड सुमित कुमार सिन्हा व अन्य। हिलसा, निज प्रतिनिधि। शहर के खाकी चौक के पास सोमवार को एक्सिस बैंक का शुभारंभ गया जोन के कलस्टर हेड सुमित कुमार सिन्हा, कुमार सुशांत व समाजसेवी डॉ. आशुतोष कुमार मानव ने किया। श्री सिन्हा ने कहा कि बैंकिंग सेवा मुहैया कराने में एक्सिस बैंक देश में नम्बर वन पर है। बिहार में साढ़े तीन सौ से अधिक तो गया जोन में 16 शाखाएं खुल चुकी हैं। आने वाले समय में एक्सिस बैंक की हर जगह शाखाएं होंगी। उन्होंने बैंक प्रबंधक व कर्मियों से बैंक में आने वाले ग्राहकों को बेहतर सुविधा देने को कहा। खासकर बुजुर्ग व दिव्यांग नागरिक को विशेष रूप से ध्यान देने पर जोर दिया। डॉ. मानव ने कहा कि हिलसा जैसी जगह में एक्सिस बैंक नहीं होने से लोगों को कमी महसुस हो रही थी। अब खुलने से लोगों की परेशानी खत्म होने के साथ ही इसका विशेष लाभ मिलेगा। मौके पर शाखा प्रबंधक अंकुर गुप्ता, मनीष राज, सच्चिदानंद पंडित, प्रकाश कुमार, सुरभी सुमन, शशिकांत कुमार, निप्पू कुमार, जैनेंद्र कुमार, परमानन्द पंडित व अन्य मौजूद थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।