Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफAshtawan Polytechnic College Secures Third Place in Hackathon Organized by IIT Patna

हैकाथन प्रतियोगिता में सूबे में तीसरा स्थान हासिल किया अस्थावां पॉलिटेक्निक कॉलेज

हैकाथन प्रतियोगिता में सूबे में तीसरा स्थान हासिल किया अस्थावां पॉलिटेक्निक कॉलेजहैकाथन प्रतियोगिता में सूबे में तीसरा स्थान हासिल किया अस्थावां पॉलिटेक्निक कॉलेजहैकाथन प्रतियोगिता में सूबे में तीसरा...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 24 Aug 2024 09:57 PM
share Share

हैकाथन प्रतियोगिता में सूबे में तीसरा स्थान हासिल किया अस्थावां पॉलिटेक्निक कॉलेज आईआईटी पटना ने करायी थी गया में हैकाथन प्रतियोगिता अस्थावां के छात्रों ने बेहतर प्रोजेक्ट तैयार कर किया तीसरा स्थान हासिल फोटो : अस्थावां पॉलिटेक्निक : हैकाथन प्रतियोगिता में शामिल छात्र-छात्राओं को सम्मानित करते प्राचार्य डॉ आनंद कृष्णा व अन्य। अस्थावां, निज संवाददाता। आईआईटी पटना द्वारा गया जिले में आयोजित हैकाथन प्रतियोगिता में नालंदा जिले के अस्थावां पॉलिटेक्निक कॉलेज के होनहार छात्रों के बेहतर प्रोजेक्ट बनाकर बिहार में तीसरा स्थान हासिल किया। प्रतियोगिता में सबसे अधिक प्रोजेक्ट अस्थावां पॉलिटेक्निक का ही चयन किया गया। अस्थावां के छात्रों ने आठ प्रोजेक्ट तैयार किया था। सभी प्रोजेक्ट बनाने में चार-चार छात्र-छात्राएं शामिल थीं। प्रधानाचार्य डॉ आनंद कृष्णा ने बताया कि इस प्रोजेक्ट को आदित्य होषल, अविनाश कुमार, प्रीति कुमारी व आकृति कुमारी ने तैयार किया था। स्मार्ट व्हीकल बीथ ऑयल सेफ्टी का काम है कि गाड़ी चलाते समय अगर चालक को नींद आ गयी या झपकी आ गयी तो चालक के सीट पर कंपन होने लगेगा। इससे दुर्घटना होने की सूचना मिल जाएगी। साथ ही, आसपास के 112 नंबर डायल हो जाता है। गाड़ी में तेज आवाज में हॉर्न बजने लगेगा। इससे आस-पास के लोग बचाव के लिए बचाव के लिए पहुंच सकते हैं। खास बात यह कि गाड़ी भी उसी चालक से चालू होगा, जिसके पास लाइसेंस होगा। इससे नाबालिग गाड़ी नहीं चला सकेगा। स्मार्ट एरिगेशन प्रोजेक्ट : यह प्रोजेक्ट किसानों के लिए लाभकारी साबित होगा। किसानों के फसल तैयार होने के बाद कई जगहों पर जानवर नुकसान कर देते हैं। इस प्रोजेक्ट के माध्यम से जानवर जैसे ही खेत में प्रवेश करेगा, अलार्म बजने लगेगा। इससे किसानों व आस-पास के लोगों को इसकी सूचना हो जाएगी। जानवर पर जाल गिर जाएगा। इसमें जानवर फंस जाएगा। और, फसल क्षति होने से बच जाएगी। हेल्थ केयर प्रोडक्ट : यह प्रोडक्ट हार्ट के बढ़ते मरीजों के लिए राहत देने वाली है। हार्ट अटैक आने की सूचना मोबाइल पर या ई-घड़ी के माध्यम से अटैक आने से पहले मिल जाएगी। बीपी बढ़े होने की भी जानकारी मिल जाएगी। इलेक्ट्रिसिटी प्रोजेक्ट : इस प्रोजेक्ट के माध्यम से मोबाइल चार्ज व इलेक्ट्रिकल गाड़ी चार्ज में आसानी होगी। इसके अलावा वुमन सेफ्टी, फायर सेफ्टी, स्मार्ट डस्टबिन, स्मार्ट पार्किंग जैसे प्रोजेक्ट राजकीय पॉलिटेक्निक अस्थावां के छात्र-छात्राओं ने तैयार कर कॉलेज का नाम रौशन किया है। मौके पर राजकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज अस्थावां के व्याख्याता राजेश कुमार, राहुल कुमार, विकास कुमार, छात्र आशुतोष कुमार, शिवम् कुमार, मनीष कुमार व अन्य लोग मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें