Hindi Newsबिहार न्यूज़बिहारशरीफArson Attack on Katrisarai CO s Vehicle Police Investigate CCTV Footage

कतरीसराय सीओ की निजी गाड़ी में बदमाशों ने लगायी आग

कतरीसराय सीओ की निजी गाड़ी में बदमाशों ने लगायी आगकतरीसराय सीओ की निजी गाड़ी में बदमाशों ने लगायी आगकतरीसराय सीओ की निजी गाड़ी में बदमाशों ने लगायी आगकतरीसराय सीओ की निजी गाड़ी में बदमाशों ने लगायी...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 13 Oct 2024 08:12 PM
share Share

कतरीसराय सीओ की निजी गाड़ी में बदमाशों ने लगायी आग जल गयी गाड़ी, आवासीय परिसर में हुआ नुकसान आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरे का फुटेज खंगाल रही पुलिस फोटो: कतरी सीओ-कतरीसराय प्रखंड कार्यालय परिसर में रविवार को खड़ी जली हुई सीओ की गाड़ी। कतरीसराय, निज संवाददाता। प्रखंड सह अंचल कार्यालय के आवासीय परिसर में लगी सीओ धीरज प्रकाश की गाड़ी में शनिवार की रात करीब डेढ़ बजे बदमाशों ने आग लगा दी। गाड़ी पूरी तरह से जलकर राख हो गयी। आवासीय परिसर को भी काफी नुकसान हुआ है। घटना के समय आवासीय परिसर में कोई नहीं था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। पुलिस आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाल कर बदमाशों की पहचान करने का प्रयास कर रही है। सीओ ने बताया कि दशहरा मेला को लेकर पुलिस व अन्य पदाधिकारियों की ड्यूटी लगी थी। आवासीय परिसर पूरी तरह से खाली था। इसी का फायदा बदमाशों ने उठाया। उनके सरकारी आवास के बाहर उनकी गाड़ी खड़ी थी। उसमें किसी ने आग लगा दी। आग इतनी तेज थी कि आवासीय भवन की दीवार काली हो गयी। स्थानीय लोगों की सक्रियता से आग पर काबू पाया गया। उनकी गाड़ी के पास कई बाइक व बीडीओ की सरकारी गाड़ी खड़ी थी। लोग सक्रिय नहीं रहते तो सभी गाड़ियां जल जाती। थानाध्यक्ष सत्यम तिवारी ने बताया कि यह काफी गंभीर मामला है। बदमाशों की पहचान कर उन्हें जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। सीसीटीवी कैमरों के फुटेज व अन्य बिंदुओं पर जांच चल रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें