एएन कॉलेज पटना विजेता तो नालंदा कॉलेज बना उपविजेता
एएन कॉलेज पटना विजेता तो नालंदा कॉलेज बना उपविजेताएएन कॉलेज पटना विजेता तो नालंदा कॉलेज बना उपविजेताएएन कॉलेज पटना विजेता तो नालंदा कॉलेज बना उपविजेताएएन कॉलेज पटना विजेता तो नालंदा कॉलेज बना उपविजेता
एएन कॉलेज पटना विजेता तो नालंदा कॉलेज बना उपविजेता एएन कॉलेज के सर्वेश बने प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट नालंदा कॉलेज में हुआ पीपीयू इंटर कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट मोकामा, राजगीर समेत 6 टीमें टूर्नामेंट में हुईं शामिल फोटो : फुटबॉल टूर्नामेंट : नालंदा कॉलेज में मंगलवार को पीपीयू इंटर कॉलेज फुटबॉल टूर्नामेंट की विजेता टीम एएन कॉलेज पटना के साथ मुख्य अतिथि डॉ. श्याम बिहारी, प्राचार्य प्रो. रामकृष्ण परमहंस व अन्य। बिहारशरीफ, निज संवाददाता। नालंदा कॉलेज में मंगलवार को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय अंतर महाविद्यालय फुटबॉल टूर्नामेंट हुआ। इसमें एएन कॉलेज पटना विजेता तो नालंदा कॉलेज उपविजेता बना। एएन कॉलेज के सर्वेश कुमार प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बने। इस टूर्नामेंट में राजगीर डिग्री कॉलेज, मोकामा आरआर कॉलेज समेत छह टीमों ने हिस्सा लिया। विजेता व उपविजेता टीम को मुख्य अतिथि शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ. श्याम बिहारी, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. ममता कौशांबी व प्राचार्य प्रो. रामकृष्ण परमहंस ने मेडल देकर सम्मानित किया। डॉ. श्याम बिहारी ने कहा कि यहां आकर पुराने दिन याद आ गए। खेलकूद में भी अब कॅरियर संवारने के काफी मौके हैं। मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना भी खिलाड़ियों को अब काफी प्रोत्साहित करती है। खेल से नेतृत्व क्षमता का विकास होता है। प्राचार्य प्रो. रामकृष्ण परमहंस ने कहा बड़े गर्व की बात है कि आज के दोनों ही अतिथि नालंदा कॉलेज के ही छात्र रहे हैं। समारोह में शिक्षक संघ के सचिव डॉ. रत्नेश अमन, खेल समिति के अध्यक्ष डॉ. उपेन मंडल, सदस्य डॉ. बिनीत लाल, डॉ. भावना, डॉ. शशांक शेखर झा, दिलीप पटेल, डॉ. श्याम सुंदर प्रसाद, डॉ. श्रवण कुमार, डॉ. रामानुज चौधरी व अन्य शामिल थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।