रिवाइज : क्लस्टर बनाकर मशरूम का बढ़ाएं उत्पादन, जोड़ें महिलाओं को
क्लस्टर बनाकर मशरूम का बढ़ाएं उत्पादन, जोड़ें महिलाओं कोक्लस्टर बनाकर मशरूम का बढ़ाएं उत्पादन, जोड़ें महिलाओं कोक्लस्टर बनाकर मशरूम का बढ़ाएं उत्पादन, जोड़ें महिलाओं कोक्लस्टर बनाकर मशरूम का बढ़ाएं उत्पादन,...
क्लस्टर बनाकर मशरूम का बढ़ाएं उत्पादन, जोड़ें महिलाओं को मोहद्दीपुर को केंद्र मानकर क्लस्टर व एफपीओ बनाने का कृषि सचिव ने दिया आदेश कृषि सचिव ने मशरूम स्पॉन लैब का लिया जायजा कहा-महिला सशक्तीकरण में मशरूम उत्पादन काफी सहायक फोटो : बिंद क्लस्टर : बिंद के मोहद्दीपुर गांव में गुरुवार को साबरी मशरूम बीज उत्पादन केन्द्र का जायजा लेते कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल, ई. संजीव कुमार व अन्य। बिन्द, निज संवाददाता। बिहार सरकार के परिवहन सह कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को मोहद्दीपुर गांव में साबरी मशरूम बीज उत्पादन (स्पॉन) केंद्र का जायजा लिया। मशरूम स्पॉन लैब में प्रोसेसिंग यूनिट व स्पॉन तैयार करने की विधियों की बारीकी से जानकारी ली। उन्होंने क्लस्टर बनाकर मशरूम उत्पादन बढ़ाने पर जोर दिया। साथ ही, इससे महिलाओं को जोड़ने की बात कही। इसके लिए मोहद्दीपुर को केंद्र मानकर क्लस्टर व किसान उत्पादक संगठन (एफपीओ) बनाने का आदेश दिया। कहा कि महिला सशक्तीकरण में मशरूम उत्पादन काफी सहायक होगा। इससे उनकी आमदनी बढ़ेगी। परिवार में आर्थिक आत्मनिर्भरता आएगी। क्लस्टर बनाकर काम करने से दूर-दराज के क्षेत्रों में रहने वाले गरीब परिवारों के जीवन स्तर में सुधार होगा। इससे रोजगार के नए अवसर भी बढ़ेंगे। ऐसी इकाइयों को इको सिस्टम के माध्यम से विकास करने की जरूरत है। किसान भी खेती के साथ मशरूम उत्पादन कर अपनी आमदनी बढ़ा सकते हैं। पटना के मशरूम उत्पादक कीर्ति सौरव ने कहा कि मशरूम उत्पादन के बाद बचे कम्पोस्ट (अवशेष) को ऑर्गेनिक खाद के रूप में उपयोग किये जाने व लैंड एग्रीमेंट में मत्स्य पालन कर रहे किसानों को सरकारी स्तर पर कई तरह की सुविधाएं व अनुदान मिलता है। वे सुविधाएं मशरूम उत्पादकों को भी दिए जाने की मांग की। मौके पर भूमि संरक्षण के निदेशक सुदामा माहतो, उप परियोजना निदेशक अविनाश कुमार, सहायक तकनीकी प्रबंधक नंदलाल कुमार, संजीव कुमार, लल्लू कुमार व अन्य मौजूद थे। बेबी कॉर्न की खेती करने वाले किसानों को मिलेगा बेहतर बाजार: बिहारशरीफ, कार्यालय प्रतिनिधि। कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल ने गुरुवार को नालंदा भ्रमण के क्रम में हरनौत प्रखंड के चैनपुर के पास अनंतजीत फूड प्राइवेट लिमिटेड का भी निरीक्षण किया। यहां जिले एवं राज्य के किसानों द्वारा उत्पादित बेबी कॉर्न मक्का की प्रोसेसिंग के साथ टमाटर व अन्य मौसमी फलों की प्रोसेसिंग की जाती है। सचिव ने किसानो एवं कंपनी के प्रतिनिधि से उत्पादन एवं विपणन में होने वाली समस्या की जानकारी ली। साथ ही जिला कृषि पदाधिकारी राजीव कुमार को इसका हल निकालने का निर्देश दिया। मौके पर ही जिला कृषि पदाधिकारी एवं अनंतजीत फूड प्राइवेट लिमिटेड के बीच एमओयू पर हस्ताक्षर किया गया, जिसमें कंपनी द्वारा पूर्ण रूप से सहमति जतायी गयी कि जिले में उत्पादित बेबी कॉर्न फसल की खरीद कंपनी द्वारा उचित मूल्य पर की जाएगी। डीएओ द्वारा कंपनी को उत्पादक कृषको से जोड़ने की सारी प्रक्रिया की जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।