Hindi NewsBihar NewsBiharsharif News29 Talented Students from Parwalpur Achieve Success in Civil Court Exams

परवलपुर के 29 होनहार छात्रों ने सिविल कोर्ट परीक्षा में पायी सफलता

परवलपुर के 29 होनहार छात्रों ने सिविल कोर्ट परीक्षा में पायी सफलता परवलपुर के 29 होनहार छात्रों ने सिविल कोर्ट परीक्षा में पायी सफलता

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSun, 15 Sep 2024 09:17 PM
share Share
Follow Us on

परवलपुर के 29 होनहार छात्रों ने सिविल कोर्ट परीक्षा में पायी सफलता कोई टाईपिस्ट पद तो कोई स्टेनोग्राफर के पद पर हुए सफल परवलपुर, निज संवाददाता। प्रखंड के 29 होनहार छात्रों ने सिविल कोर्ट की प्रतियोगिता परीक्षा में सफलता हासिल कर प्रखंड व जिले का मान बढ़ाया है। एक ही प्रखंड से एक साथ बड़ी संख्या में छात्रों की सफलता पर बधाई देने वालो का ताता लगा हुआ है। कोर्ट रीडर पद पर सफलता हासिल करने वाले प्रतिभागीय सुमित सोनू, मनीष, साकेत, बिट्टू वर्मा, गौरव, रूपेश, वंदना, रमा, विशाल, शुभम, कुमार गौरव राज ने बताया कि सामूहिक रूप से परीक्षा की तैयारी की थी। गुरुजनों के मार्गदर्शन में सही तरीके से तैयारी करायी गयी। उन्होंने अपनी सफलता का श्रेय गुरुजनों व माता-पिता को दिया है। इसी तरह, स्टेनोग्राफर पद पर चयनित छात्रा प्रीति, रेशम, ज्योति, रामलाल, विश्वजीत, रौशन, रवि, गौरव, अभिषेक, विवेक, अविनाश, अमित, ऋषव, कुमार गौरव राज, लखनलाल ,बिट्टू वर्मा व वंदना ने बताया कि टाइपिंग व शॉर्टहैंड की शिक्षा परलवपुर के ही केन्द्र से सीखी है। छात्रों ने अपने गुरुदेव रामचन्द्र प्रसाद राही को सफलता को श्रेय दिया है। बताया गया कि रेलवे,सेना, कोर्ट, इनकम टैक्स, कोल फील्ड, एनटीपीसी व अन्य विभागों ने इस प्रखंड के छात्र अपनी प्रतिभा के दम पर तैनात हैं। हर साल कई होनहार छात्र सरकारी सेवा में सफलता पाकर प्रखंड व जिले का नाम रौशन करते रहे हैं। इस बार भी कई छात्र दो पदों पर सफलता हासिल की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें