Hindi NewsBihar NewsBiharsharif News28-Year-Old Shot in Balvapar Village Admitted to PMCH for Treatment

पीर बिगहा में युवक को मारी गोली

पीर बिगहा ओपी क्षेत्र के बलवापर गांव में अज्ञात बदमाशों ने संतोष कुमार को गोली मार दी, जिससे वह घायल हो गया। उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है। घटना का कारण स्पष्ट नहीं है और पुलिस मामले की जांच कर रही...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफSat, 24 Aug 2024 09:56 PM
share Share
Follow Us on

एकंगरसराय, निज संवाददाता। पीर बिगहा ओपी क्षेत्र के बलवापर गांव में शनिवार को अज्ञात बदमाशों ने कारू प्रसाद के 28 वर्षीय पुत्र संतोष कुमार को गोली मारकर जख्मी कर दिया। उसके पैर में दो गोली लगी है। बेहतर इलाज के लिए उसे पीएमसीएच रेफर किया गया है। हालांकि, घटना का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। जख्मी ने बताया कि वह घर के पास बैठे थे। तभी बदमाशों ने उनपर कई राउंड फायरिंग की। गोली लगने के बाद बदमाश भाग निकले। ग्रामीणों की मदद से उसे इलाज के लिए एकंगरसराय अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पाकर ओपी प्रभारी अर्जुन मंडल घटनास्थल पर पहुंच गये। उन्होंने बताया कि मामले की जांच चल रही है। बदमाशों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें