Hindi NewsBihar NewsBiharsharif News151 Women Celebrate Kalash Yatra Before 24-Hour Akhand Kirtan in Daulatpur

दौलतपुर में अखंड कीर्तन से पहले 151 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा

दौलतपुर में अखंड कीर्तन से पहले 151 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रादौलतपुर में अखंड कीर्तन से पहले 151 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रादौलतपुर में अखंड कीर्तन से पहले 151 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रादौलतपुर...

Newswrap हिन्दुस्तान, बिहारशरीफMon, 14 Oct 2024 09:41 PM
share Share
Follow Us on

दौलतपुर में अखंड कीर्तन से पहले 151 महिलाओं ने निकाली कलश यात्रा गांव के देवी मंदिर में 24 घंटे का अखंड-कीर्तन हुआ शुरू फोटो : रहुई कलश : रहुई प्रखंड के दौलतपुर में सोमवार को अखंड-कीर्तन में शामिल महिलाएं व अन्य। रहुई, निज संवाददाता। प्रखंड के दौलतपुर गांव के देवी माता मंदिर में सोमवार से 24 घंटे की अखंड-कीर्तन शुरू हुआ। अखंड-कीर्तन शुरू होने से पहले 151 श्रद्धालु महिलाओ ने गाजे-बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली। कलश यात्रा के दौरान धार्मिक भक्ति गीत से इलाका भक्तिमय हो गया। अखंड-कीर्तन कमेटी के अध्यक्ष अविनाश कुमार ने बताया कि बाढ़ स्थित गंगा नदी उमानाथ घाट से कलश में गंगाजल भरकर सुरक्षित वाहन के माध्यम से दौलतपुर लाया गया। यहां से कलश में जलभरी कर बरांदी, जगतनंदनपुर के रास्ते एसएच-78 से होते हुए पुनः देवी मंदिर पहुंचा। वैदिक मंन्त्रोच्चार के साथ मंदिर में कलश स्थापित की गई। इसके बाद अखंड कीर्तन शुरू की गई। हरे राम, हरे कृष्ण के जयघोष से पूरा गांव गूंज उठा। मौके पर मुन्ना कुमार, नरेश यादव, सुरेंद्र यादव व अन्य मौजूद थे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें