Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Zameen Survey 38 lakh people gave land details Khatian Lekhan work completed in 10 thousand villages

Bihar Land Survey: 38 लाख लोगों ने दिया जमीन का ब्योरा, 10 हजार गांवों में खतियान लेखन का काम पूरा

बिहार में जमीन सर्वे के तहत अब तक 38 लाख लोगों ने ऑनलाइन और ऑफलाइन स्वघोषणा पत्र दायर कर अपनी भूमि का ब्योरा दिया है। वहीं, राज्य के लगभग 10 हजार राजस्व गांवों में खतियान लेखन का काम पूरा हो चुका है।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSun, 6 Oct 2024 06:39 AM
share Share

Land Survey in Bihar: बिहार चल रही जमीन सर्वे अथवा भूमि सर्वेक्षण की प्रक्रिया में खतियान लेखन का काम एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। अब तक करीब 10 हजार गांवों (9889) में खतियान लेखन का काम पूरा कर लिया गया है। वहीं, अन्य बचे हुए करीब 25 हजार गांवों या मौजों में खतियान लेखन का काम जारी है, जहां जल्द इसे पूरा कर लिया जाएगा। जमीन सर्वे में अब तक राज्य भर में करीब 38 लाख लोगों ने अपनी भूमि का ब्योरा दिया है।

भू-अभिलेख एवं परिमाप निदेश जे. प्रियदर्शिनी की अध्यक्षता में शनिवार को हुई समीक्षा बैठक के दौरान ये बातें सामने आईं। निदेशक ने सभी जिलों के बंदोबस्त पदाधिकारियों से ऑनलाइन बैठक कर जमीन सर्वे के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान यह बताया गया कि प्रपत्र-2 यानी स्वघोषणा पत्र के जरिए ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों माध्यम से 37 लाख 98 हजार 514 (लगभग 38 लाख) आवेदन मिले हैं। सभी जिलों को मिलाकर कुल 15.55 लाख रैयतों ने अपने कागजात को ऑनलाइन माध्यम से वेबसाइट पर अपलोड किया है।

ये भी पढ़ें:जमीन सर्वे में गड़बड़ी के खिलाफ भाकपा का हल्ला बोल;15 अक्टूबर से कैंपों पर धरना

वहीं, 19.93 लाख आवेदन ऐसे हैं, जो सर्वे शिविरों में ऑफलाइन मोड में प्राप्त हुए हैं। सर्वे कर्मियों ने इन्हें वेबसाइट पर अपलोड कर ऑनलाइन कर दिया है। सभी शिविरों में ऑफलाइन माध्यम से 2.49 लाख आवेदन ऐसे हैं, जिन्हें ऑनलाइन करना बाकी है।

सर्वाधिक 3.93 लाख प्रपत्र-2 रोहतास जिले से प्राप्त हुए हैं, जबकि गया जिला 2.95 लाख स्वघोषणा के साथ दूसरे नंबर पर है। भोजपुर जिले में ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से सबसे कम महज 33 हजार 355 स्वघोषणा फॉर्म ही प्राप्त हुए हैं। पूर्वी चंपारण इस मामले में 34, 594 स्वघोषणा के साथ नीचे से दूसरे स्थान पर है। सभी जिलों को निर्देश दिया गया है कि वे ज्यादा से ज्यादा रैयतों से संपर्क कर उन्हें स्वघोषणा पत्र अपलोड करने के लिए प्रोत्साहित करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें