Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar weather Yellow alert for heave rain thunder storm in these districts IMD forecast

Bihar Weather: राज्य के इन 5 जिलों में आज झमाझम बारिश का अलर्ट, जानें मौसम का लेटेस्ट अपडेट

मानसून की सक्रियता से अगले तीन दिनों में कई जिलों में भारी बारिश संभावित है। आज भी प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार को बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Sudhir Kumar हिन्दुस्तान, पटनाThu, 22 Aug 2024 05:37 AM
share Share

Bihar Weather Today: बिहार में मानसून सीजन 2 की सक्रियता और गतिविधियां जारी हैं। राज्य भर में थोड़ी या बहुत बारिश का सिलसिला जारी है। कुछ शहरों में बारिश से जलजमाव अभी भी बरकरार है। मानसून की सक्रियता से अगले तीन दिनों में कई जिलों में भारी बारिश संभावित है। आज भी प्रदेश के पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार गुरुवार को बक्सर, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद और गया के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

वहीं 23 अगस्त को कैमूर, रोहतास, जमुई, नवादा, गया, औरंगाबाद, मुजफ्फरपुर और बांका में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। 24 अगस्त को पटना, गया, अरवल, जहानाबाद, नालंदा, कैमूर, रोहतास, औरंगाबाद, सारण, सीवान, वैशाली, बक्सर और भोजपुर में एक दो जगहों पर भारी बारिश हो सकती है। पटना में सुबह में बादलों की आवाजाही के बीच दिन चढ़ते ही उमस और गर्मी का लोगों ने सामना किया। राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान 36.1 डिग्री मधुबनी में दर्ज किया गया।

मौसम विभाग की रिपोर्ट के अनुसार बुधवार को पश्चिमी चंपारण के लौरिया में 74.2 मिमी, भभुआ के अधवारा में 71 मिमी, पश्चिमी चंपारण के सिकटा में 68.6 मिमी, सीतामढ़ी के ढेंगाब्रिज में 55.6 मिमी, सोनबरसा में 38.6 मिमी, पश्चिमी चंपारण के रामनगर में 32 मिमी, रोहतास के चेनारी में 32 मिमी में झमाझम बारिश हुई। इसके अलावा, सुपौल, सीतामढ़ी और गोपालगंज के कुछ जगहों पर बारिश दर्ज की गई।

24 प्रतिशत कम हुई बारिश

मौसमविदों के मुताबिक 21 अगस्त तक बिहार में सामान्य से 24 प्रतिशत कम बारिश दर्ज की गई है। मानसून अवधि में अबतक 690.9 मिमी बारिश होनी थी लेकिन मात्र 525 मिमी बारिश हुई है। कम बारिश की वजह से एक ओर जहां खेती की गतिविधियां प्रभावित हुई हैं तो दूसरी और पानी की समस्या से भी आने वाले दिनों में लोगों को दो-चार होना पड़ेगा।

प्रमुख शहरों का तापमान

अधिकतम न्यूनतम

पटना 34.6 27.8

गया 34 26

भागलपुर 33.2 27.2

मुजफ्फरपुर 32 27.6

अगला लेखऐप पर पढ़ें