Bihar Weather Update: बिहार में दाना तुफान का असर, कटिहार में सुबह से बारिश; तापमान गिरा
कटिहार जिले में सुबह से ही बारिश होने की वजह से ठंड की दस्तक बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश का असर देर रात तक बना रहेगा। इधर अहले सुबह रिमझिम फुहार से शुरूआत हुई। जो नौ बजते-बजते तेज बारिश में बदल गया है।
बिहार के अधिकांश जिलों में दाना तुफान का असर दिख रहा है। कटिहार जिले में सुबह से ही बारिश होने की वजह से ठंड की दस्तक बढ़ने लगी है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक बारिश का असर देर रात तक बना रहेगा। इधर अहले सुबह रिमझिम फुहार से शुरूआत हुई। जो नौ बजते-बजते तेज बारिश में बदल गया है। तापमान कम होने और बारिश के कारण सड़कों पर आवाजाही काफी कम है। मौसम विभाग की माने तो जल्द ही मौसम में बदलाव दिखेगा और लोगों को बारिश से राहत मिलेगी।
जगह-जगह जलजमाव से हो रही परेशानी
बारिश के कारण कटिहार शहर के कई इलाकों मं जलजमाव हो गया है। शहर के गामी टोला, दुर्गास्थान रोड, मंगलबाजार, बाटा चौक, न्यू मार्केट आदि जगहों पर जलजमाव की वजह से लोगों को आने जाने में दिक्कत हो रही है। नगर निगम प्रशासन बारिश के खत्म होने का इंतजार कर रहा है। कहा जा रहा है कि बारिश रुकने के बाद ही जलजमाव की समस्या से निजात मिल जाएगा। जिन जगहों पर अधिक पानी जमा होगा वहां पर मोटर लगाकर पानी को निकाला जाएगा। इस दिशा में काम किया जा रहा है।
छठ पर्व की तैयारी प्रभावित
इधर बारिश के कारण छठ घाट की सफाई पर भी ब्रेक लग गया है। निगम के द्वारा विभिन्न छठ घाटों पर जाकर साफ-सफाई का काम किया जा रहा था। मगर बारिश के कारण से अभी काम को रोक दिया गया है। बारिश छूटने के बाद ही काम शुरू किया जाएगा।
दरअसल ओडिसा, वेस्ट बंगाल और झारखंड के साथ बिहार में दाना तूफान तेज हवा और बारिश लेकर आया। तूफान का असर राज्य में बीती शाम से कमजोर पड़ गया। हालांकि तेज हवा की मौजूदगी बरकरार है। तूफान का असर पूरी तरह खत्म होने पर हवा की गति भी धीमी पड़ जाएगी। हालांकि शनिवार को पटना सहित प्रदेश के ज्यादातर शहरों में बादल छाए हैं। एक-दो जगहों पर बारिश भी हो सकती है। शुक्रवार को राज्य के 18 जिलों में बूंदाबांदी और हल्की से मध्य स्तर की बारिश हुई। मौसम विभाग के अनुसार शुक्रवार को दाना तूफान के लैंड फॉल की प्रक्रिया पूरी हो गई। दाना तूफान उत्तर-पश्चिम की ओर 10 किलोमीटर प्रतिघंटे की गति के साथ कमजोर होकर तटीय ओडिशा के ऊपर केंद्रित हो गया है।