Bihar Weather Report: आज जमकर बरसेंगे बदरा, बिहार के इन 8 जिलों में बारिश के आसार; गरज-तड़क की भी संभावना
Bihar Weather Report: मौसम विभाग के अनुसार किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार में गरज व तड़क के साथ हल्की बारिश हो सकती है। जबकि सीतामढ़ी, मधुबनी, किशनगंज और पश्चिम चंपारण के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं।
बिहार के आठ जिलों में बुधवार को गरज व तड़क के साथ बारिश के आसार हैं। इनमें चार जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार किशनगंज, अररिया, पूर्णिया और कटिहार में गरज व तड़क के साथ हल्की बारिश हो सकती है। जबकि सीतामढ़ी, मधुबनी, किशनगंज और पश्चिम चंपारण के एक या दो स्थानों पर भारी बारिश के आसार हैं। राज्य में पिछले 24 घंटे के दौरान दक्षिण-पश्चिम मानसून की स्थिति सामान्य रही। जिस कारण शुक्रवार की अल सुबह 24 जिलों के कई स्थानों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई। इस दौरान पटना शहर सहित आसपास के क्षेत्रों में तेज हवा के साथ हल्की बारिश हुई।
इधर राजधानी पटना में दोपहर की भीषण गर्मी के बाद मंगलवार की रात में बारिश होने से लोगों को राहत मिली। रात में राजधानी के कई इलाकों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चल रही थी। राजधानी में देर रात तक तेज हवा चलती रही। जिस कारण लोग दिन की भीषण गर्मी के बाद रात में सुहावने मौसम का छतों पर आनंद उठाते देखे गए। वहीं मौसम विभाग ने देर रात को भी राजधानी में बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया था।
जबकि मंगलवार की अहले सुबह भी राजधानी के कई इलाकों में तेज हवा के साथ बूंदाबांदी हुई। जबकि पटना जिले के कई क्षेत्रों में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश हुई थी। विभाग के अनुसार मंगलवार को प्रदेश के कई जगहों पर हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने और बादल छाए रहने के कारण अधिकतम तापमान में गिरावट आई। राजधानी सहित 28 शहरों के अधिकतम तापमान में गिरावट आई।