Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Weather Patna received highest rainfall of this monsoon heavy rain alert in these districts today

Bihar Weather: पटना में इस मॉनसून की सर्वाधिक बरसात, आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

Bihar Weather Today: मौसम विभाग ने दक्षिण बिहार के जिलों में शनिवार को झमाझम बारिश की संभावना जताई है। रोहतास और कैमूर जिले में इस दौरान भारी बारिश का अलर्ट है। वहीं, पटना समेत आसपास के जिलों में भी बरसात होने के आसार हैं।

Jayesh Jetawat हिन्दुस्तान, पटनाSat, 7 Sep 2024 06:17 AM
share Share

Bihar Weather Today: मॉनसून के इस सीजन में बिहार क राजधानी पटना में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई। पटना शहर में गुरुवार रात से शुक्रवार सुबह तक 89.9 मिलीमीटर बारिश हुई। इससे पहले 6 जुलाई को 43.1 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई थी। वहीं, पटना जिले में इस दौरान 32.5 मिलीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गई। मौसम विभाग के अनुसार, 14 जिलों में मध्यम से भारी और 15 जिलों में हल्के स्तर की बारिश हुई। शनिवार को रोहतास और भभुआ में भारी तथा पटना समेत दक्षिण बिहार के अन्य जिलों में गरज-तड़क के साथ हल्की बारिश का पूर्वानुमान है।

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, पटना जिले में सात स्थानों पर भारी बारिश रिकॉर्ड की गई। इसमें फुलवारीशरीफ में 106.2, बख्तियारपुर में 100.4, पुनपुन में 98.2, पटना शहर में 89.9, श्रीपालपुर में 75.8, दानापुर में 68.4 और संपतचक में 60 मिलीमीटर पानी गिरा।

बिहार के 29 जिलों में भारी से मध्यम स्तर की बारिश

बीते 24 घंटे के भीतर राज्य के 29 जिलों में हल्की, मध्यम और भारी दर्जे की बारिश हुई। पश्चिमी चंपारण में 29.1, पूर्वी चंपारण में 41.1, वैशाली में 19.7, रोहतास में 26.5, नालंदा में 13.3, सारण में 15, भभुआ में 21.9, औरंगाबाद में 21.1, बक्सर में 30.5, भोजपुर में 26.9, सीवान में 14.8, गोपालगंज में 11.4 और अरवल में 14.1 मिलीमीटर बरसात दर्ज की गई।

ये भी पढ़ें:पटना में देर रात मूसलाधार बारिश, कई इलाके पानी पानी; मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?

रात में बारिश से पटना का न्यूनतम पारा गिरा, दोपहर में चढ़ा

राजधानी पटना में गुरुवार रात झमाझम बारिश होने से न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। वहीं शुक्रवार सुबह बारिश होने के बाद दोपहर में धूप निकलने से अधिकतम तापमान में वृद्धि हुई। राजधानी के न्यूनतम तापमान में 2.1 डिग्री की गिरावट और अधिकतम तापमान में 1.6 डिग्री की बढ़ोतरी हुई। न्यूनतम पारा 24.5 और अधिकतम पारा 33.9 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली।

अगला लेखऐप पर पढ़ें