Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Weather update heavy rain in Patna rain expected in many districts know weather trend today

Bihar Weather: पटना में देर रात मूसलाधार बारिश, कई इलाके में जलजमाव; आज मौसम का मिजाज कैसा रहेगा?

बिहार में मानसून से इस साल अच्छी बारिश नहीं हुई। बरसात का मौसम ढलान पर पहुंच गया है। इस बीच गुरुवार की रात राजधानी पटना में मूसलाधार बारिश हुई जिससे कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति बन गई। इस दौरान 20 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई जिससे कई मोहल्ले की सड़कों पर पानी भर गया है।

Sudhir Kumar लाइव हिन्दुस्तान, पटनाFri, 6 Sep 2024 08:37 AM
share Share

Bihar Weather: बिहार में मानसून से इस साल अच्छी बारिश नहीं हुई। बरसात का मौसम ढलान पर पहुंच गया है। इस बीच गुरुवार की रात राजधानी पटना में मूसलाधार बारिश हुई जिससे कई इलाकों में जल जमाव की स्थिति बन गई। इस दौरान 20 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश दर्ज की गई जिससे कई मोहल्ले की सड़कों पर पानी भर गया है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान रिपोर्ट के अनुसार अगले 24 घंटे में बिहार के उत्तर मध्य और उत्तर पूर्व इलाके के जिलों में ठीक-ठाक बारिश हो सकती है। पटना समेत कई जिलों में बादल छाए हुए हैं।

पटना के आसमान में बादलों का विशेष तरह के सेल बने हुए हैं इससे गुरुवार की रात 10:00 बजे से 11:30 बजे तक अच्छी बारिश हुई। लगभग डेढ़ घंटे के दौरान 20 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। उसके बाद भी वर्षा का सिलसिला जारी रहा। इससे पहले गुरुवार को पटना में सुबह 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे के बीच 18 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। कुल मिलाकर गुरुवार को राजधानी पटना में कम से कम 38 मिमी बारिश दर्ज की गई जिससे पटना के कई इलाके पानी पानी हो गए।

आज जिन जिलों में बारिश का पूर्वानुमान लगाया गया है उनमें सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, वैशाली, शिवहर, सुपौल ,अररिया, किशनगंज, पूर्णिया, सहरसा, मधेपुरा और कटिहार शामिल हैं। इन जिलों के कई स्थानों पर अच्छी बारिश के आसार हैं .शुक्रवार को नालंदा, वैशाली, चंपारण, गोपालगंज और सिवान में मेघ गर्जन और वज्रपात की संभावना बताई गई है। पूरे राज्य में मौसम का मिजाज मॉडरेट रहने की संभावना है। इन जिलों में ठनका गिरने की संभावना के मद्देनजर लोगों को आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से सचेत किया गया है। बारिश और वज्रपात को लेकर अगले 24 घंटे सावधान रहने की जरूरत है। बंगाल की खाड़ी में बने कम दबाव का क्षेत्र का असर राजधानी समेत आसपास इलाकों में देखने को मिल रहा है। मौसम का मिजाज बदलते ही झमाझम वर्षा ने लोगों को उमस भरी गर्मी से राहत मिली।

अगला लेखऐप पर पढ़ें