Bihar Weather Today: घना कोहरा और कई जिलों में बारिश का अनुमान, बिहार में मौसम का हाल
Bihar Weather Today: हालांकि, मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 2-3 दिनों में बिहार में मौसम करवट ले सकता है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि बिहार के उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्व के कुछ जिलों में अगले तीन दिनों के दौरान घना कोहरा देखने को मिल सकता है।
Bihar Weather Today: दिसंबर का महीना खत्म होने वाला है और बिहार में ठंड का असर अब तक नहीं दिख रहा है। लोगों को अभी तक कड़ाके की ठंड का अहसास नहीं हुआ है। पछुआ हवा की वजह से बिहार में अभी ठंड का ज्यादा असर नहीं दिख रहा है। बुधवार को भी सुबह के वक्त बिहार के अधिकांश जिलों में सामान्य ठंड रही। हालांकि, कई जगहों पर कोहरा जरूर नजर आया।
हालांकि, मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि अगले 2-3 दिनों में बिहार में मौसम करवट ले सकता है। मौसम विभाग ने अनुमान जताया है कि बिहार के उत्तर-पूर्वी और दक्षिण-पूर्व के कुछ जिलों में अगले तीन दिनों के दौरान घना कोहरा देखने को मिल सकता है। राज्य के कुछ अन्य हिस्सों में भी मध्यम स्तर का कोहरा देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने यह भी अनुमान जताया है कि 27 दिसंबर यानी शुक्रवार से पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो सकता है।
पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने की वजह से बिहार के कुछ जिलों में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है। अनुमान जताया गया है कि 28 और 29 दिसंबर को सुपौल, मधेपुरा, भोजपुर, रोहतास, बक्सर, दरभंगा, मधुबनी, वैशाली, पटना, सारण समेत कुछ अन्य जिलों में बारिश हो सकती है। यह भी अनुमान जताया गया है कि तापमान गिरने की वजह से बिहार में मौसम बदलेगा और ठंड बढ़ सकती है।