Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar teachers will take training of digital cyber and data security

सोशल मीडिया, साइबर और डेटा सुरक्षा, बिहार में गुरुजी लेंगे डिजीटल तकनीक की ट्रेनिंग

शिक्षकों को साइबर सुरक्षा, डेटा सुरक्षा, नेटवर्क सुरक्षा समेत अन्य चीजों के बारे में बताया जाएगा। शिक्षकों को प्रशिक्षण राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की घटक केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान (सीआईटी) की ओर से दिया जाएगा।

Nishant Nandan हिन्दुस्तान, पटनाFri, 4 Oct 2024 08:48 AM
share Share

बिहार के सभी सरकारी और सहायता प्राप्त सरकारी स्कूलों के शिक्षक, प्रधान और शिक्षक प्रशिक्षकों को सोशल मीडिया व डिजिटल तकनीक (प्रौद्योगिकी) का सुरक्षित उपयोग के बारे में जरूरी जानकारी दी जाएगी। शिक्षक शिक्षा से जुड़ी सामग्री को इकठ्ठा करने के लिए सतर्कता के साथ कैसे उपयोग करें, इसके बारे में बताया जाएगा। साथ ही साइबर सुरक्षा, डेटा सुरक्षा, नेटवर्क सुरक्षा समेत अन्य चीजों के बारे में बताया जाएगा। शिक्षकों को प्रशिक्षण राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की घटक केंद्रीय शैक्षिक प्रौद्योगिकी संस्थान (सीआईटी) की ओर से दिया जाएगा।

इसमें राज्य के 70 हजार से अधिक सरकारी स्कूलों के शिक्षक, प्राचार्य और सभी जिले के जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट),प्राथमिक शिक्षक शिक्षा महाविद्यालय (पीटीईसी) और ब्लॉक शिक्षक शिक्षा संस्थान(बायट) से भी प्रशिक्षकों को जुड़ना है। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद ने राज्य के सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी और सभी डायट, बाइट और पीटीईसी संस्थान के प्रमुखों को इस संबंध में निर्देश जारी किया है। सभी संस्थानों में इसको लेकर तैयारियां शुरू करने को कहा गया है।

प्रशिक्षण पाकर बच्चों को भी जानकारी देंगे शिक्षक

सोशल मीडिया के गलत उपयोग और साइबर अपराध के बढ़ते मामले चुनौती के रूप में उभर रहे। ऐसे में शिक्षक प्रशिक्षण प्राप्त कर अपने - अपने स्कूलों में भी बच्चों को सोशल मीडिया के सही इस्तेमाल, साइबर सुरक्षा की महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करेंगे।

शिक्षकों को अध्ययन सामग्री जुटाने में मिलेगी मदद

प्रशिक्षण में शिक्षकों को अध्ययन सामग्री जुटाने में डिजिटल प्रौद्योगिकी के उपयोग के बारे में भी जानकारी दी जाएगी। शिक्षकों को एनसीईआरटी के सभी ऑनलाइन संसाधनों के बारे में जानकारी दी जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें