सिपाही भर्ती परीक्षाः OMR शीट ले भागा अभ्यर्थी, ब्लूटूथ जब्त; नकल में किरानी समेत 6 गिरफ्तार
सिपाही बहाली की लिखित परीक्षा के पांचवें चरण में रविवार को पटना में ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी लेकर भागने के मामले में चार पर प्राथमिकी दर्ज की गई। बिहारशरीफ के पीसीपी इंटर कॉलेज के पास ब्लूटूथ डिवायस के साथ एक परीक्षार्थी को पकड़ा गया है, जो नवादा जिले का है।
बिहार पुलिस सिपाही बहाली की लिखित परीक्षा के पांचवें चरण में रविवार को कदाचार के आरोप में अलग-अलग केंद्रों से छह अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि सात पर प्राथमिकी दर्ज की गई। आरा शहर के एसबी प्लस टू विद्यालय केंद्र से एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया। उसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस की जांच में विद्यालय प्रबंधन के दो कर्मी भी संदेह के घेरे में आ गये। विद्यालय के लिपिक संतोष कुमार को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। जबकि, उस परीक्षा केंद्र में तैनात वीक्षक (शिक्षक) अमित कुमार फरार हो गया। उसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है। जिले के पसौर गांव का निवासी लिपिक बिहार माध्यमिक शिक्षक संघ का जिला सचिव भी है। वीक्षक व लिपिक पर स्मार्ट फोन लेकर परीक्षा हॉल में जाने का आरोप है। पुलिस ने दोनों पर प्राथमिकी दर्ज करने के बाद आगे की कार्रवाई तेज कर दी है।
ओएमआर शीट की कॉपी लेकर भागने में 4 पर केस
सिपाही बहाली की लिखित परीक्षा के पांचवें चरण में रविवार को पटना में ओएमआर शीट की कार्बन कॉपी लेकर भागने के मामले में चार पर प्राथमिकी दर्ज की गई। बिहारशरीफ के पीसीपी इंटर कॉलेज के पास ब्लूटूथ डिवायस के साथ एक परीक्षार्थी को पकड़ा गया है, जो नवादा जिले का है। बेगूसराय के बीपी इंटर स्कूल से एक फर्जी परीक्षार्थी को पकड़ा गया। वह लखीसराय के परीक्षार्थी रंजीत कुमार की जगह परीक्षा देने के लिए आया हुआ था। औरंगाबाद में प्रश्नपत्र लेकर भागने के आरोप में दो और मधेपुरा में एक एफआईआर दर्ज की गई।
इधर भोजपुर, पूर्णिया, सहरसा, भागलपुर में एक-एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया है। भागलपुर में एक को ब्लूटूथ तथा बेगूसराय, पूर्णिया और सहरसा में दूसरे के स्थान पर परीक्षा देने के आरोप में अभ्यर्थी गिरफ्तार हुए हैं। गया कॉलेज में रविवार को शार्ट सर्किट से आग लगने से सिपाही भर्ती के पांचवें चरण की परीक्षा देने आए परीक्षार्थियों के बीच कुछ देर के लिए अफरातफरी मच गयी। हालांकि किसी तरह की अप्रिय घटना नहीं घटी। सीसीटीवी के तारों से लगे आग के कारण परीक्षा देने आए परीक्षार्थी परेशान हुए।
लिपिक को मोबाइल पकड़ा कर वीक्षक फरार
आरा के एएसपी परिचय कुमार ने बताया कि वीक्षक के हाथ में ही मोबाइल देखा गया था। मजिस्ट्रेट पहुंचे, तब तक लिपिक को मोबाइल पकड़ा कर वीक्षक फरार हो गया। लिपिक के पॉकेट से मोबाइल पकड़ा गया। एएसपी ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। इस षड्यंत्र में और कौन-कौन शामिल है, इसकी जांच की जा रही है। आरा में तीन केंद्रों से छह अभ्यर्थी कदाचार के आरोप में निष्कासित कर उन पर प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है। राज्य के 545 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित परीक्षा में शामिल होने के लिए 2 लाख 97 हजार 915 अभ्यर्थियों ने प्रवेश पत्र जारी किए थे। अभ्यर्थियों की उपस्थिति करीब 68 प्रतिशत रही।