Bihar MLC By Election: 5 दिसंबर को तिरहुत स्नातक उपचुनाव, 9 दिसंबर को रिजल्ट
बिहार की तिरहुत स्नातक उपचुनाव की तारीख का चुनाव आयोग ने ऐलान कर दिया है। 5 दिसंबर को वोटिंग होगी, 9 दिसंबर को मतगणना है। इससे अलावा 11 नवंबर से नामाकंन दाखिल होगा, नामांकन की आखिरी तारीख 18 नवंबर है।
भारत निर्वाचन आयोग ने सोमवार को बिहार विधान परिषद के तिरहुत निर्वाचन क्षेत्र के उपचुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। 5 दिसंबर को वोटिंग, 9 दिसंबर को मतगणना के बाद चुनाव परिणाम जारी कर दिया जाएगा। आयोग के अनुसार 11 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी, साथ ही नामांकन शुरू होगा। 18 नवंबर तक नामांकन पत्र दाखिल होगा। 19 नवंबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 21 नवंबर नामांकन वापसी की अंतिम तारीख निर्धारित की गई है। आपको बता दें यह सीट देवेश चंद्र ठाकुर के सांसद निर्वाचित होने और एमएलसी के पद से इस्तीफा देने के कारण खाली हुई है। इस सीट के लिए कार्यकाल 14 जून 2026 तक निर्धारित है।
चुनाव आयोग की उपचुनाव की घोषणा के साथ ही तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र में आदर्श आचार संहिता लागू हो गई है। इस निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जिलों में यह लागू हुई है। इनमें मुजफ्फरपुर, पूर्वी चंपारण, पश्चिमी चंपारण, शिवहर, सीतामढी जिले शामिल हैं।
सीतामढ़ी लोकसभा सीट से जनता दल यूनाइटेड के देवेश चंद्र ठाकुर 51 हजार 356 वोटों से जीत दर्ज की थी। उन्होंने RJD के अर्जुन राय को शिकस्त दी थी। देवेश चंद्र ठाकुर को कुल 5 लाख 15 हजार 719 वोट मिले थे। जेडीयू ने देवेश चंद्र ठाकुर को सीतामढ़ी सीट पर सीटिंग सांसद सुनील कुमार पिंटू का टिकट काटकर उम्मीदवार बनाया था। इससे पहले देवेश चंद्र ठाकुर 4 बार एमएलसी रह चुके हैं। 2002 में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीते थे। फिर जेडीयू में शामिल हो गए। साल 2008 में दोबारा तिरहुत स्नातक सीट से एमएलसी चुनाव जीता। साल 2014 और फिर 2020 में भी जीत हासिल की थी।
इससे पहले अक्टूबर महीने में चुनाव आयोग ने चार विधानसभा सीटों पर उपचुनाव का ऐलान किया है। जिसमें तरारी, बेलागंज, इमामगंज और रामगढ़ की सीट शामिल है। 13 नवंबर को इन चारों सीटों पर वोटिंग है। और 20 नवंबर को चुनाव परिणाम घोषित किया जाएगा।