झूठे वादे कर महिलाओं को दे रहे झांसा, तेजस्वी की माई-बहिन योजना पर मंगल पांडेय ने घेरा
मंगल पांडेय ने कहा कि तीन दिन पहले सीएम की महिला संवाद यात्रा को लालू प्रसाद ने आंख सेंकने वाला बता कर एक तरह से बिहार की महिलाओं को गाली दी थी। अब तेजस्वी यादव माई-बहिन-मान योजना के तहत महिलाओं को प्रति महीने 2500 देने का वादा कर महिलाओं को बहलाना चाहते हैं।
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पाण्डेय ने कहा है कि अपमान करने वाले राजद के झूठे वादों पर बिहार की महिलाएं कभी भरोसा नहीं करेंगी। राजद नेता तेजस्वी यादव झूठे वादे का पहाड़ खड़ा कर बिहार की महिलाओं व अन्य वोटरों को झांसा देने की कोशिश कर रहे हैं। रविवार को जारी बयान में मंत्री ने कहा कि विगत विधानसभा उपचुनाव में करारी हार के बाद से राजद में बेचौनी है। बिखरते माई और बाप समीकरण की वजह से तेजस्वी यादव तरह-तरह के वादे करते फिर रहे हैं।
200 यूनिट मुफ्त बिजली देने के वादे के बाद उन्हें महिलाओं की याद आई है। तीन दिन पहले सीएम की महिला संवाद यात्रा को लालू प्रसाद ने आंख सेंकने वाला बता कर एक तरह से बिहार की महिलाओं को गाली दी थी। अब तेजस्वी यादव माई-बहिन-मान योजना के तहत महिलाओं को प्रति महीने 2500 देने का वादा कर महिलाओं को बहलाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि आगामी विधानसभा चुनाव में राजद का कोई तिकड़म नहीं चलने वाला है। बिहार की महिलाओं को अच्छी तरह मालूम है कि केंद्र में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार महिलाओं के सच्चे हितैषी हैं।