Notification Icon
Hindi Newsबिहार न्यूज़Bihar Land Survey Head clerk suspended demanded bribe from ryots in return for providing land documents

Bihar Land Survey: घूस मांगने वाला हेड क्लर्क सस्पेंड, रैयतों से जमीन दस्तावेज मुहैया कराने के एवज में मांगी रिश्वत

बिहार में जारी जमीन सर्वे के बीच रोहतास के दिनारा के चकबंदी कार्यालय में कार्यरत प्रभारी प्रधान लिपिक नागेश्वर नाथ सिंह का घूस लेने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिसके बाद विभाग ने उसे सस्पेंड कर दिया है।

sandeep लाइव हिन्दुस्तानSat, 14 Sep 2024 12:29 PM
share Share

बिहार में 20 अगस्त से जमीन सर्वे का काम जारी है। इस बीच रोहतास के दिनारा के चकबंदी कार्यालय में कार्यरत प्रभारी प्रधान लिपिक नागेश्वर नाथ सिंह का घूस लेने का वीडियो वायरल हो रहा है। जिस पर संज्ञान लेते हुए राजस्व और भूमि सुधार विभाग ने हेड क्लर्क को सस्पेंड कर दिया है। रैयतों से जमीन संबंधित दस्तावेज मुहैया कराने के बदले पैसे मांगने वाले चकबंदी पदाधिकारी के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है।

विभाग से जारी हुए आदेश में लिखा है कि खतियान की सत्यापित प्रति उपलब्ध कराने में रैयतों से रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ है। चकबंदी पदाधिकारी दिनारा, रोहतास से प्राप्त जांच प्रतिवेदन के अनुसार घूस लेने के वायरल वीडियो की सत्यता प्रमाणित होती है। कृत्य बिहार सरकारी सेवक (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियमावली, 2005 में सुसंगत प्रावधानों के तहत विपरीत कार्य करने के आरोप के आधार पर नियम-9 के तहत तत्काल प्रभाव से इन्हें निलंबित किया जाता है। साथ ही निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय संयुक्त निदेशालय, चकबंदी, गया निर्धारित किया जाता है।

ये भी पढ़े:Bihar Land Survey: दो की जगह एक का नाम चढ़ा दिया, किसानों की व्यथा

राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग के अपर मुख्य सचिव दीपक कुमार सिंह ने कहा कि बिहार में सर्वे का काम सही तरीके से चल रहा है। इस दौरान अगर कोई शिकायत सामने आती है तो सरकार की ओर से तुरंत कार्रवाई की जा रही है। वहीं इससे पहले राजस्व और भूमि सुधार मंत्री दिलीप जायसवाल भी कड़ी चेतावनी दे चुके हैं कि अगर जमीन सर्वे में विभाग का कोई अधिकारी या कर्मचारी लापरवाही बरतता है। और घूस मांगता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। मंत्री दिलीप जायसवाल ने अपना निजी मोबाइल नंबर भी शिकायत के लिए सार्वजनिक कर दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें